A
Hindi News खेल अन्य खेल वर्ल्ड एथलेक्टिस चैंपियनशिप में हुआ कमाल, जैविलन थ्रो फाइनल के लिए 3 भारतीयों ने किया क्वालीफाई

वर्ल्ड एथलेक्टिस चैंपियनशिप में हुआ कमाल, जैविलन थ्रो फाइनल के लिए 3 भारतीयों ने किया क्वालीफाई

वर्ल्ड एथलेक्टिस चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में तीन भारतीय खिलाड़ियों ने क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

Neeraj Chopra - India TV Hindi Image Source : PTI Neeraj Chopra

हंगरी के बूडापेस्ट में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के 3 जैवलिन थ्रोअर्स ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नीरज चोपड़ा ने 88.77 मीटर का थ्रो फेंका और वह ग्रुप-ए से सबसे पहले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए। नीरज के अलावा फाइनल में डीपी मनु और किशोर जेना भी पहुंचने में सफल रहे हैं।  

इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया फाइनल के लिए क्वालीफाई 

ग्रुप-ए से भारत के लिए नीरज चोपड़ा और डीपी मनु ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। नीरज ने 88.77 मीटर और मनु ने 81.31 मीटर का थ्रो फेंका। ग्रुप-बी में भारत के किशोर जेना ने अपना पहला थ्रो 80.55 मीटर का फेंका और शानदार शुरुआती की थी, लेकिन वह अपने दूसरे थ्रो में 78.07 मीटर ही फेंक सके। पहला थ्रो अच्छा फेंकने की वजह से वह ग्रुप-बी में पांचवें स्थान पर रहे और इस तरह से वह फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे। 

पाकिस्तान के इस प्लेयर ने बनाई फाइनल में जगह 

पाकिस्तान के स्टार जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने 70.63 मीटर के साथ खराब शुरुआत की, लेकिन दूसरा थ्रो उन्होंने 81.53 मीटर का फेंका। इसके तीसरे थ्रो में उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए 86.79 का फेंका और ऐसा करते ही उन्होंने फाइनल में जगह बना ली। 

जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी: 

1. नीरज चोपड़ा (भारत) - 88.77 मीटर एसबी

2. अरशद नदीम (पाकिस्तान) - 86.79 मीटर एसबी

3. जैकब वाडलेज्च (सीजेडई) - 83.50 मीटर एसबी

4. जूलियन वेबर (जीईआर) - 82.39 मी

5. एडिस माटुसेविसियस (एलटीयू) - 82.35 मीटर

6. डीपी मनु (IND) - 81.31 मी

7. डेविड वेगनर (पीओएल) - 81.25 मीटर

8. इहाब अब्देलरहमान (ईजीवाई) - 80.75 मीटर

9. किशोर जेना (IND) - 80.55 मीटर

10. ओलिवर हेलैंडर (फिन) - 80.19 मी

11. टिमोथी हरमन (बीईएल) - 80.11 मी

12. एंड्रियन मार्डारे (एमडीए) - 79.78 मीटर