A
Hindi News तमिलनाडु न्‍यूज तमिलनाडु: तिरुचरापल्ली के एक मंदिर की खुदाई में मिले 1.7 किलो वजन के 505 सिक्के

तमिलनाडु: तिरुचरापल्ली के एक मंदिर की खुदाई में मिले 1.7 किलो वजन के 505 सिक्के

तमिलनाडु के तिरुचरापल्ली स्थित एक मंदिर में खुदाई के दौरान करीब पौने दो किलो के सोने के 505 सिक्के निकले।

<p>Gold Coins</p>- India TV Hindi Gold Coins

दक्षिण भारत के मंदिरों को आमतौर पर काफी धनी माना जाता है। इसका एक नज़ारा तमिलनाडु के तिरुचरापल्ली स्थित एक मंदिर में खुदाई के दौरान करीब पौने दो किलो के सोने के 505 सिक्के निकले। फिलहाल मंदिर प्रशासन ने इन सिक्कों को पुलिस के हवाले कर दिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार तिरुचरापल्ली के तिरुवनाईकवल स्थित जम्बुकेश्वरर मंदिर में खुदाई का कार्य जारी था। इसी बीच यहां पर खुदाई के दौरान एक कलश निकला। जब इस कलश को खोल कर देखा गया तो खुदाई कर रहे मजदूरों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। यह कलश सोने के सिक्कों से भरा हुआ था। 

इस बीच मंदिर प्रशासन ने पुलिस को इस कलश के बारे में पता चला। जब कलश में रखे सिक्कों को गिनना शुरू किया तो यह आंकड़ा 505 पर जाकर रुका। पुलिस के अनुसार यहां मिले सिक्कों का वजन 1.716 किलो है।