A
Hindi News टेक रिव्यूज़ और कंपेयर Asus ZenFone Zoom: दुनिया के सबसे पतले 3X ऑप्टिकल ज़ूम कैमरा वाले स्मार्टफोन के बारे में 8 खास बातें

Asus ZenFone Zoom: दुनिया के सबसे पतले 3X ऑप्टिकल ज़ूम कैमरा वाले स्मार्टफोन के बारे में 8 खास बातें

ताइवान की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी एसुस भारत में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए एक-के-बाद-एक शानदार फोन लॉन्च कर रही है और इसी परंपरा में उसने ज़ेनफोन सीरीज़ में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च

 

asus zenfone zoom has 3000 mah battery and 5.5-inch ips hd displaY

5) ज़ेनफोन यूआई की इंट्यूटिव कैमरा ऐप प्रोफेशनल फोटोग्राफरों की क्वालिटी जैसी फोटो स्मार्टफोन से खींचने में मददगार है। एसुस का विशेष सुपर रेज़ोल्यूशन मोड (मल्टी-फ्रेम-फ्यूज़न तकनीक की मदद से) स्मार्टफोन से खींची गई फोटो को अविश्वसनीय डिटेल और शार्पनेस देता है। इसमें चार हाई-रेज़ोल्यूशन 13-मेगापिक्सल शाट्स मिलकर चार गुना ज़्यादा क्लीयर इमेज बनाते हैं। तो अब रात हो या दिन, ज़ेनफोन ज़ूम से खींचिए 52-मेगापिक्सल तक के सुपर-रेज़ोल्यूशन डिटेल वाले शानदार फोटो।

6) ZenFone Zoom के 64-बिट क्वाडकोर इंटेल एटम प्रोसेसर अपने बेहद परिष्कृत 22एनएम सिल्वरमोंट आर्किटेक्टर से पॉवर और कुशलता में समन्वय स्थापित करता है। ZenFone Zoom में 4 जीबी रैम लगी है औऱ स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

7) ZenFone Zoom की एलटीई 4+ इस स्मार्टफोन को देती है 250 एमबीपीएस स्पीड और 60 एमएस टच-रेसपोंस टाइम। इस डिवाइस में लगी 3000 एमएएच बैटरी यूज़र्स को देती है बिना चार्ज किए लंबे समय तक स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने की सुविधा। इतना ही नहीं एसुस बूस्टमास्टर तकनीक से इस स्मार्टफोन की बैटरी केवल 39 मिनट में 60 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

8) ZenFone Zoom में कंपनी ने दिया है 5.5-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले और 178-डिग्री व्यूइंग एंगल। इस फोन की स्क्रीन में 403 पीपीआई की शानदार पिक्सल डेनसिटी है, जो फोटोज़ की बेहद बारीक डिटेल भी पूरी शार्पनेस के साथ उभारती है।