A
Hindi News टेक रिव्यूज़ और कंपेयर OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Review: बिना एक्स्ट्रा बजट खर्च किए मिलेगा Extra HD कैमरा, मिड-रेंज कैटेगरी में बेस्ट है यह फोन

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Review: बिना एक्स्ट्रा बजट खर्च किए मिलेगा Extra HD कैमरा, मिड-रेंज कैटेगरी में बेस्ट है यह फोन

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Review: अगर आप एक मिड रेंज कैटेगरी का फोन तलाश रहे हैं तो शायद यहां आपकी तलाश पूरी हो सकती है। इस फोन की कुछ ऐसी खासियत भी है जो आपको पसंद आ सकती है तो चलिए रिव्यू कर समझने की कोशिश करते हैं।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Review- India TV Hindi Image Source : INDIA TV OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Review

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Review: वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी बाजार में आ चुका है। अगर आप इस फोन को आईफोन के विकल्प के तौर पर देखते हैं तो आपको निराशा हाथ लगेगी या नहीं। आगे हम आपको बताएंगे। फिलहाल यह जान लेना जरूरी है कि इस स्मार्टफोन को कंपनी ने नॉर्ड सीरीज के उत्तराधिकारी के तौर पर पेश किया है। इस फोन का एक उद्देश्य बजट में बेस्ट देना है। इसके कैमरे में कई सारे एक्स्ट्रा फीचर्स दिए गए हैं। यह डिवाइस 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसे दो स्टोरेज विकल्पों में लॉन्च किया गया है, जो 8GB मेमोरी स्टैंडर्ड के साथ 128GB (19,999 रुपये) और 256GB (21,999 रुपये) वैरिएंट के साथ आता है। आज के रिव्यू में इस स्मार्टफोन में कंपनी के तरफ से दिए गए फीचर्स को जमीनी हकीकत के आधार पर कितने नंबर दिए जाने चाहिए? यह फोन डिजाइन, परफॉर्मेंस, कैमरा, बैटरी लाइफ और यूजर एक्सपीरिएंस के मामले में कितना सही है, जानेंगे। 

डिजाइन में OK

सीधे तौर पर कहें तो नॉर्ड सीई 3 लाइट का डिजाइन नॉर्ड सीरीज के बाकी के फोन की तुलना में बेस्ट नहीं है। इससे बेहतर डिजाइन के साथ वनप्लस नॉर्ड-2 आता है, लेकिन आप इसे रेट के हिसाब से देखेंगे तो दूसरी कंपनियों की तुलना में बेस्ट है। फोन में पीछे के पैनल के लिए प्लास्टिक के उपयोग और कॉर्निंग स्क्रीन सिक्योरिटी के बजाय ड्रैगनट्रेल स्टार ग्लास का यूज किया गया है। इस फोन के बैक साइड में आपको फिंगरप्रिंट का निशान मिलता है। नॉर्ड-2 की तरह इसमें लेदर फिनिशिंग देखने को नहीं मिलेगी। कंपनी ने राइट साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है, जो फोन को अनलॉक करने में मदद करता है। आपको एक हेडफोन जैक और डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं, जिसमें ईयरपीस दूसरे स्पीकर के रूप में दोगुना होता है।

डिस्प्ले में ठीक

नॉर्ड सीई 3 लाइट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले दिया गया है, जो आईपीएस एलसीडी पैनल के साथ आता है। इस पैनल का एक नुकसान ये भी है कि इसके साथ बैटरी बैकअप एमोलेड या OLED के मुकाबले कम मिलती है। 680 एनआईटी के साथ वीडियो स्ट्रीमिंग के टाइम डिस्प्ले आपको सुपर-रेस्पॉन्सिव मोड में मदद करता है। इस सेगमेंट के बाकि फोन की तुलना में इसमें कंट्रास्ट और ब्लैक लेवल काफी बेहतर है। 

Image Source : India TVOnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन

परफॉर्मेंस में हीरो

नॉर्ड सीई 3 लाइट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से संचालित है। यह चिप 8GB LPDDR4X मेमोरी और या तो 128GB या 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। हाइब्रिड-सिम कार्ड स्लॉट आपको 1TB तक स्टोरेज बढ़ाने के लिए SD कार्ड के एक स्लॉट का उपयोग करने की अनुमति देता है। अगर हम इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो जब हमने इस फोन का यूज ब्राउज करने, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने या फिर गाना या नेटफ्लिक्स का मजा लेने के लिए करते हैं तो बिना किसी परेशानी के स्मूथ वर्क करता है। अगर आप इस फोन से बहुत ही हेवी वर्क नहीं करते हैं तो आपको इसमें हीटिंग की समस्या कभी भी देखने को नहीं मिलेगी। इस फोन की जो मुझे सबसे खास बात लगी कि एक साथ आप कई सारे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Image Source : India TVकैमरे से आउटडोर फोटो क्लिक करने पर

दमदार बैटरी

स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस और कैमरे के बाद कुछ सबसे जरूरी होता है तो वह है कि उस फोन की बैटरी लाइफ कितनी है। क्योंकि किसी के पास इतना समय नहीं होता है कि वह दिन भर मोबाइल को चार्जर से चिपका कर रख सके। इसमें कंपनी ने  5000 एमएएच बैटरी दी है, जो लगातार इस्तेमाल करने पर 6-7 घंटे तक चल जाती है। यह तब होता है जब आप इससे लगातार नेटफ्लिक्स या गेम खेलते हैं। नॉर्मल यूज करते हैं तो आपका दिनभर का काम निकल जाता है। कंपनी ने इस बार एक बड़ा अपग्रेड शामिल किया है और 80W चार्जर के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। फोन को फुल चार्ज होने में करीब 50 मिनट का समय लगता है।

Image Source : India TVOnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन से ली गई इनडोर की तस्वीर

कैमरा में सुपरहीरो

वन प्लस को आईफोन का टक्कर देने के लिए अगर किसी खासियत से जाना जाता है तो वह है उसका कैमरा। इस फोन के कैमरे का तो मत पूछिए कि क्या खासियत है? आप इसके एक्सट्रा HD फीचर्स से क्लिक किए गए इमेज को देख DSLR को कुछ समय के लिए भुल जाएंगे। नॉर्ड सीई 3 लाइट में पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा सिस्टम है, जिसमें एक नया 108-मेगापिक्सल का एचएम6 कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर (फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा) है। दिन में कैमरे की क्वालिटी काफी बेहतर है। नाइट में भी आप इससे निराश नहीं होते हैं। रात में थोड़ा सा धुंधलापन देखने को मिल जाता है। 

Image Source : India TVOnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन के Extra HD कैमरे से ली गई तस्वीर

यदि आपका बजट 20 हजार से कम है, तो वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। लेटेस्ट अपडेट और शानदार टेक्नोलॉजी के साथ इस फोन में फास्ट चार्जिंग, बेस्ट प्राइमरी कैमरा, स्टीरियो स्पीकर और एक सहज यूजर्स इंटरफेस दिया गया है। हेडफोन जैक और माइक्रो एसडी कार्ड का विस्तार भी इस फोन की बड़ी कामयाबी है। आने वाले समय में यह फोन अपने सेगमेंट के दूसरे फोन को कड़ी टक्कर देते हुए देखा जा सकता है। 

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 Ultra Review: स्मार्टफोन इंडस्ट्री का 'वन मैन आर्मी' है यह फोन, कैमरा से लेकर डिजाइन तक सब में 'अल्ट्रा बेस्ट'