A
Hindi News टेक न्यूज़ सड़क पर चलती है, हवा में उड़ती है यह कार, नाम है ऐरोमोबिल 3.0

सड़क पर चलती है, हवा में उड़ती है यह कार, नाम है ऐरोमोबिल 3.0

क्या आपने कभी ऐसी कार की कल्पना की है जो जमीन पर तो चलती ही हो, हवा में भी उड़ती हो?कई लोगों को यह यकीन नहीं होगा लेकिन ऐसी कार पर काम चल रहा है और इस काम में एक-दो नहीं बल्कि कई कंपनियां लगी हैं।

ऐरोमोबिल 3.0 का कॉकपिट।

इस कार को हवा में उड़ाने के लिए प्राइवेट पाइलट लाइसेंस की जरूरत होगी। यदि आपके पास लाइसेंस नहीं है तो फिर आप यह कार नहीं उड़ा पाएंगे। अलग-अलग देशों में इस कार को ऑपरेट करने के लिए अलग-अलग नियम हो सकते हैं। 

कंपनी के मुताबिक इस कार को सही से उड़ाने के लिए कम से कम 40 घंटे की फ्लाइट ट्रेनिंग होना जरूरी है। हालांकि यदि आप इस कार को रोड पर ही दौड़ाना चाहते हैं तो उसके लिए आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी मान्य होगा।​

अगले पेज पर आपको बता रहे हैं कि कंपनी कबसे इस कार के लिए ऑर्डर करना शुरू कर रही है। और हां, इस ‘फ्लाइंग कार’ की एक और स्पेशल तस्वीर तो है ही...