A
Hindi News टेक न्यूज़ 2,500 रुपये में 4G स्मार्टफोन लाने की तैयारी में Airtel? जानें कब हो सकता है लॉन्च

2,500 रुपये में 4G स्मार्टफोन लाने की तैयारी में Airtel? जानें कब हो सकता है लॉन्च

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Airtel के इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम 4G स्मार्टफोन में 4-इंच का डिस्प्ले, ड्यूल कैमरा, VoLTE कॉलिंग व अच्छी क्षमता की बैटरी होगा...

Representative Image | AP Photo- India TV Hindi Representative Image | AP Photo

नई दिल्ली: रिलायंस के जियोफोन की तगड़ी डिमांड को देखते हुए देश की अन्य टेलिकॉम कंपनियां भी कुछ ऐसा ही करने का प्लान बना रही हैं। रिलायंस ने जबसे टेलिकॉम इंडस्ट्री में कदम रखा है, इस सेक्टर में कंपनियों के बीच तगड़ी प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है। इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल 2500-2700 रुपये वाला 4G स्मार्टफोन लाने के लिए मोबाइल बनाने वाली कंपनियों से बातचीत कर रही है।

कंपनी की इस पहल को रिलायंस जियो को टक्कर देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है जिसने 1,500 रुपये की शून्य प्रभावी लागत वाले 4G फीचर फोन की बुकिंग हाल में शुरू की थी। सूत्रों ने बताया कि रिलायंस जियो के विपरीत एयरटेल पूरी तरह स्मार्टफोन लाने पर ध्यान दे ही है क्योंकि उसका मानना है कि लोग स्मार्टफोन खरीदने के लिए थोड़ा और पैसा खर्च करने से नहीं हिचकेंगे। जानकार सूत्रों के अनुसार एयरटेल का 4G स्मार्टफोन दीवाली से पहले बाजार में आ सकता है। इसमें Airtel का 4G कनेक्शन होगा तथा बड़ी संख्या में ग्राहकों को रिझाने के लिए आकर्षक डेटा व वॉइस प्लान भी लाएगी।

सूत्रों के अनुसार प्रस्तावित ड्यूल सिम 4G स्मार्टफोन में 4-इंच का डिस्प्ले, ड्यूल कैमरा, VoLTE कॉलिंग व अच्छी क्षमता की बैटरी होगी। इसमें 1GB RAM होने की संभावना है। हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह फोन कबसे उपलब्ध हो पाएगा, और एयरटेल भी इस बारे में आधिकारिक टिप्पणी करने से बच रहा है। रिलांयस जियो ने 4G फीचर फोन की बुकिंग 24 अगस्त से शुरू की। इसकी आपूर्ति नवरात्रों से शुरू होने की संभावना है। कंपनी का कहना है कि 1500 रुपये की कीमत को 3 साल बाद फोन लौटाने पर वापस कर दिया जाएगा इस तरह से फोन की प्रभावी लागत शून्य है।