A
Hindi News टेक न्यूज़ एप्पल को सिंगल ब्रांड स्टोर खोलने के लिए फिर से करना होगा आवेदन

एप्पल को सिंगल ब्रांड स्टोर खोलने के लिए फिर से करना होगा आवेदन

नई दिल्ली: लोकप्रिय आईपैड और आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल को देश में सिंगल ब्रांड स्टोर खोलने के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा क्योंकि आरंभिक प्रस्ताव में कुछ खामियां पाई गई हैं। औद्योगिक

Apple needs to apply afresh for single brand retail- India TV Hindi Apple needs to apply afresh for single brand retail

नई दिल्ली: लोकप्रिय आईपैड और आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल को देश में सिंगल ब्रांड स्टोर खोलने के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा क्योंकि आरंभिक प्रस्ताव में कुछ खामियां पाई गई हैं।

औद्योगिक नीति व संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ने कंपनी को इन खामियों की जानकारी दी है और वह चाहता है कि कंपनी नए सिरे से आवेदन करे। सूत्रों ने कहा कि विभाग ने कंपनी के प्रस्ताव पर उससे और सूचना मांगी है।

पिछले महीने कंपनी ने सिंगल ब्रांड खुदरा बिक्री के लिए अनुमति मांगते हुए अपना प्रस्ताव दाखिल किया था, हालांकि एप्पल ने निवेश का ब्यौरा नहीं दिया है और न ही इस बारे में बताया है कि वह कितने स्टोर्स खोलेगी।