A
Hindi News टेक न्यूज़ चीन में अपना पहला डाटा सेंटर खोलेगी Apple, पूरी हुई तैयारी

चीन में अपना पहला डाटा सेंटर खोलेगी Apple, पूरी हुई तैयारी

अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Apple चीन की एक स्थानीय डाटा प्रबंधन कंपनी के साथ सहयोग कर वहां अपना पहला डाटा सेंटर (ब्योरा केंद्र) खोलने को तैयार है।

Representational Image | AP- India TV Hindi Representational Image | AP

सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Apple चीन की एक स्थानीय डाटा प्रबंधन कंपनी के साथ सहयोग कर वहां अपना पहला डाटा सेंटर (ब्योरा केंद्र) खोलने को तैयार है। Apple यह केंद्र चीन के कानून के अंतर्गत खोलेगी, जिसमें वैश्विक कंपनियों को देश के अंदर ही यूजर्स के डाटा संबंधी सूचनाएं एकत्र करने की जरूरत होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डाटा केंद्र ऐपल को चीन में हाल ही पारित नए अधिनियमों का पालन करते हुए उसे उत्पादों की विश्वसनीयता बढ़ाने और सेवाओं की गति तेज करने का मौका देगा।

ऐपल ने कहा कि उसके डाटा केंद्र के अंदर पर्दे के पीछे चीन से अधिकारियों को यूजर्स के डाटा तक पहुंचने की कोई सुविधा नहीं होगी। खबर के मुताबिक, डाटा केंद्र ऐपल को स्थानीय स्मार्टफोन प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करने में मदद करेगा। यह केंद्र प्रमुख तकनीकी कंपनी ऐपल को चीन में अपने iOS सेवाओं को अच्छे और कारगर तरीके से मुहैया कराने में भी मदद करेगा। यह नया डाटा केंद्र ऐपल द्वारा चीन में 1 अरब डॉलर निवेश के हिस्से के तहत है। यह केंद्र गुइझोउ शहर में खोले जाने की योजना है। स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए, ऐपल ने हाल ही में चीन के शंघाई और सूझोउ में 2 अतिरिक्त अध्ययन एवं विकास केंद्रों को खोलने के लिए 50.8 करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की थी।

ऐपल के ज्यादातर उत्पादों का निर्माण चीन में ही होता है और यहां उसके सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर के साधन मौजूद हैं। ऐपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक ने हाल ही में चीन विकास मंच के वार्षिक सम्मेलन में दिए भाषण में वैश्वीकरण का पक्ष लिया था। कुक ने साइबर सुरक्षा और यूजर्स की गोपनीयता जैसे मुद्दों पर भी बात की थी। ये दोनों मुद्दे चीन में बहुत ही संवेदनशील विषय हैं।