A
Hindi News टेक न्यूज़ जियोनी के इस स्मार्टफोन में हैं बेहद ताकतवर फीचर्स, फरवरी 22 को होगा लॉन्च

जियोनी के इस स्मार्टफोन में हैं बेहद ताकतवर फीचर्स, फरवरी 22 को होगा लॉन्च

चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी जियोनी जल्द ही एक नया स्मार्टफोन ईलाइफ एस8 (Gionee Elife S8) बाज़ार में उतारने वाली है। कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस 2016 (MWC 2016) में एक इवेंट का आयोजन

gionee elife s8 will have a beautiful body.

पिछले साल किया था 5.5एमएम मोटाई वाला स्मार्टफोन जियोनी ई-लाइफ एस 7

इससे पहले जियोनी ने ई-लाइफ एस7 को पिछले साल मोबाइल वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस 2015 के दौरान पेश किया था औऱ उस फोन की सबसे बड़ी खासियत उसका बहुत-ही स्लिम होना है। उसकी बॉडी केवल 5.5एमएम मोटाई की थी। जियोनी ने इस फोन को भारत में अप्रैल 2015 से बेचना शुरू किया था और इसकी कीमत रखी थी - 24,999 रुपये। जियोनी ई-लाइफ एस 7 और जियोनी ई-लाइफ एस 8 में सबसे बड़ा फर्क कैमरा क्वालिटी का हो सकता है। जियोनी दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों में से एक है। यह देखना दिलचस्प होगा कि जियोनी ई-लाइफ एस 8 को यूज़र्स कितना पसंद करते हैं।