A
Hindi News टेक न्यूज़ Google ने लांच किया बेहतरीन स्मार्टफोन पिक्सल, जानिए फीचर्स

Google ने लांच किया बेहतरीन स्मार्टफोन पिक्सल, जानिए फीचर्स

गूगल ने आज फिर एर बेहतरीन स्मार्टफोन लांच किया।अमेरिका की बहुराष्ट्रीय इंटरनेट कंपनी गूगल ने मंगलवार को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की एक श्रंखला लांच की, जिसमें एक पिक्सेल नामक स्मार्टफोन भी शामिल है। जानिए फीचर्स..

google pixel- India TV Hindi google pixel

मॉस्को: गूगल ने आज फिर एर बेहतरीन स्मार्टफोन लांच किया।अमेरिका की बहुराष्ट्रीय इंटरनेट कंपनी गूगल ने मंगलवार को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की एक श्रंखला लांच की, जिसमें एक पिक्सेल नामक स्मार्टफोन भी शामिल है।

ये भी पढ़े-

कंपनी का दावा है कि पिक्सेल का स्मार्टफोन कैमरा सबसे अच्छा है, और वह गूगल फोटोस नामक सेवा में उच्च गुणवत्ता की फोटो और वीडियो का असीमित भंडारण कर सकता है।

यह फोन गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ युक्त है, और इस पर गूगल से सीधे सॉफ्टवेयर और सुरक्षा अपडेट होता है। अमेरिका में मंगलवार से इसके लिए ऑर्डर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया में पिक्सेल दो आकारों और तीन रंगों में मिलेगा। जानिए इसके फीचर्स के बारें में..

  • इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह सिर्फ 15 मिनट में चार्ज होकर 7 घंटे तक चलेगा।
  • इस स्मार्टफोन की बैटरी 2,770 या 3,450 एमएएच की होगी।
  • स्टोरेज क्षमता 32 जीबी और रैम 4 जीबी होगी।
  • 12 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है, जिसकी मदद से कम समय में तस्वीर खींची जा सकेगी।
  • यह फोन दुनिया का पहला ऐसा फोन है जिसमें कंपनी ने गूगल असिस्टेंट बाई डिफॉल्ट होगा।
  • इस स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी एमोलेड डिस्प्ले है।
  • इस स्मार्टफोन में दो मेमोरी वैरिएंट मिलेंगे। इनमें 32GB और 128GB के वैरिएटं शामिल हैं।