A
Hindi News टेक न्यूज़ गूगल के डूडल पर भी चढ़ा होली के रंगों का खुमार

गूगल के डूडल पर भी चढ़ा होली के रंगों का खुमार

नई दिल्ली: सर्च इंजन वेबसाइट गूगल खास मौकों को अनूठे डूडल के जरिये मनाने के लिए जाना जाता है और इसी क्रम में रंगों के त्योहार होली पर कंपनी ने अपने होमपेज पर एक एनिमेटेड

Google spreads colours of Holi through doodle- India TV Hindi Google spreads colours of Holi through doodle

नई दिल्ली: सर्च इंजन वेबसाइट गूगल खास मौकों को अनूठे डूडल के जरिये मनाने के लिए जाना जाता है और इसी क्रम में रंगों के त्योहार होली पर कंपनी ने अपने होमपेज पर एक एनिमेटेड डूडल पेश किया है, जिस पर क्लिक करने पर प्रत्येक अक्षर बहुत आकर्षक तरीके से गुलाल के विभिन्न रंगों में रंग जाते हैं।

होली के मौके पर पूरा देश रंगों के खुमार में डूबा है, जिसका असर गूगल पर भी देखने को मिला। गूगल ने गुरुवार को होली के मौके पर रंगों से सराबोर डूडल जारी किया। गूगल के होम पेज पर गुरुवार को होली के अवसर पर विशेष एनिमेशन दिखा। इसमें गूगल के नाम पर विभिन्न प्रकार के रंगों की फुहारें छोड़ते हुए दिखाया गया है। गूगल के इस डूडल में हरे, लाल, पीले, नारंगी और नीले रंगों की फुहारों के बाद हल्के गुलाबी रंग से गूगल लिखा हुआ नजर आ रहा है। यह सभी रंग फुहार के रूप में छूटते हुए दिख रहे हैं।

यह छठी बार है, जब गूगल ने होली पर डूडल बनाया है। इससे पहले गूगल 2001, 2010, 2011, 2014 तथा 2015 में भी डूडल के माध्यम से होली का जश्न मना चुका है। कंपनी के लोगो में छह अक्षर हैं और प्रत्येक अक्षर के रंग में आहिस्ता-आहिस्ता परिर्वतन होता है। ये लाल, नीले, हरे और नारंगी रंग के नजर आते हैं। होमपेज पर लॉग ऑन करते हुए बायीं से दायीं तरफ रंगों में परिवर्तन हो जाता है। इसमें गुलाल उड़ते दिखते हैं जो देश में होली मनाने का पारंपरिक तरीका है।