A
Hindi News टेक न्यूज़ ये गैजेट आपको कुछ देर के लिए बना देगा सुपरहीरो

ये गैजेट आपको कुछ देर के लिए बना देगा सुपरहीरो

बचपन में साइंस-फिक्शन कहानियां क़रीब-क़रीब सभी लोग पढ़ते हैं और ऐसी कहानियां पढ़ते हुए सभी के मन में यह उमंग भी ज़रूर जागती है कि काश हम भी सुपरहीरो जैसी जिंदगी जीते। सुपरहीरो बनना तो

ये गैजेट आपको कुछ देर...- India TV Hindi ये गैजेट आपको कुछ देर के लिए बना देगा सुपरहीरो

बचपन में साइंस-फिक्शन कहानियां क़रीब-क़रीब सभी लोग पढ़ते हैं और ऐसी कहानियां पढ़ते हुए सभी के मन में यह उमंग भी ज़रूर जागती है कि काश हम भी सुपरहीरो जैसी जिंदगी जीते। सुपरहीरो बनना तो संभव नहीं है, मगर बाज़ार में एक ऐसा गैजेट आया है, जो थ्री-डी टेक्नोलॉजी की मदद से आपको कुछ देर के लिए साइंस-फिक्शन की कहानियों जैसा माहौल उपलब्ध करा देता है।

वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट देता है सुपरहीरो की तरह जीने का मौका

अगर आप भी कुछ पल सुपरहिट फिल्म क्रिश के ऋतिक रोशन या किसी अन्य सुपरहीरो की तरह कुछ पल जीना चाहते हैं, तो होमिडो का वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट आपके लिए एकदम सही गैजेट है। होमिडो एक ऐसा नया डिवाइस है, जो आपके फोन की मदद से वीडियो और गेम्स को पूरी तरह से इंटरएक्टिव वर्चुअल रिएलिटी अनुभव में बदल देता है। तो देरी किस बात की, हो जाइए तैयार विज्ञान गल्प कथाओं में बहादुरी दिखाने वाले चरित्रों जैसा जीवन जीने के लिए और वो भी उनकी तरह जिंदगी खतरे में डाले बगैर। सिर्फ 50 डॉलर से भी कम में आप साइंस फिक्शन को जीने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। पॉकेट-लिंट डील्स से आप इस बेहतरीन डिवाइन को केवल 49.99 डॉलर यानी कि करीब 3,250 रुपये में खरीद सकते हैं।

कैसे काम करता है यह वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट

दरअसल होमिडो, एक वर्चुअल रिएलिटी वायरलेस हेडसेट है, जो आपके स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए आपको देता है मूवमेंट की पूरी आज़ादी, जबकि ज़रूरत के मुताबिक बनाए गए वीआर लेंसेज़ आपको देते हैं, पूरी तरह डूबकर इस खेल का मज़ा लेने का मौका। स्मार्टफोन के साथ जोड़ने के बाद इस डिवाइस को तीन तरह से सेट किया जा सकता है – दूर-दृष्टि, निकट-दृष्टि और सामान्य दृष्टि के हिसाब से। इसमें थ्री-डी औऱ 360-डिग्री हेड-ट्रैकिंग की सुविधा एक साथ मौजूद है, ताकि आपको मिले पूरी तरह से नया वीडियो और गेमिंग का अनुभव। होमिडो सेंटर की 300 से ज्यादा ऐप्लिकेशन्स आपके इस अनुभव को और भी ज़्यादा मज़ेदार बनाने में मददगार साबित होंगी। यह गैजेट एंड्रॉइड और आईओएस पर बखूबी काम करता है।

ये भी पढ़ें: Xiaomi Mi5: इंतज़ार की घड़ियां खत्म, स्मार्टफोन हो सकता है 3 दिसंबर को लॉन्च

WOW! सिर्फ 5000 में पाएं धांसू फीचर्स वाले स्मार्टफोन, जानिए क्यों हैं खास