A
Hindi News टेक न्यूज़ Honor के इस फोन पर मिल रही है 13,000 रुपये की बंपर छूट

Honor के इस फोन पर मिल रही है 13,000 रुपये की बंपर छूट

वावे के ब्रांड ऑनर के एक स्मार्टफोन पर कंपनी बंपर छूट दे रही है। इस छूट को हासिल करने के लिए आपको यह फोन कंपनी के अपने ऑनलाइन ई-रिटेल स्टोर वीमॉल से खरीदना होगा।

Honor 8- India TV Hindi Honor 8

नई दिल्ली: वावे के ब्रांड ऑनर के एक स्मार्टफोन पर कंपनी बंपर छूट दे रही है। इस छूट को हासिल करने के लिए आपको यह फोन कंपनी के अपने ऑनलाइन ई-रिटेल स्टोर वीमॉल से खरीदना होगा। कंपनी ने यह ऑफर स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत Honor 8, Holly 2+, Honor 4X, Honor 7 और Honor 5X पर छूट दी जा रही है। 15 अगस्त तक चलने वाली यह सेल स्टॉक होने तक उपलब्ध रहेगी।

सबसे बड़ी छूट Honor 8 स्मार्टफोन पर मिल रही है। पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए इस हैंडसेट की कीमत 29,999 रुपये है, लेकिन 13,000 रुपये की छूट के बाद यह सिर्फ 16,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, जून 2015 में लॉन्च किया गया Honor 7 स्मार्टफोन 8,000 रुपये की छूट के साथ 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी मार्केट प्राइस 22,999 रुपये है। वहीं Honor 5X 3,000 रुपये की छूट के साथ 10,999 रुपये में उपल्ब्ध है। 

सिर्फ यही नहीं, कंपनी अपने Honor 5C स्मार्टफोन को 2,000 रुपये की छूट के साथ 8,999 रुपये, Honor Holly 2 Plus 1,000 रुपये की छूट के साथ 7,699 रुपये और Honor 4X 1,000 रुपये की छूट के साथ 7,999 रुपये में बेचा जा रहा है। कंपनी के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंपनी के कई अन्य फोन छूट के साथ उपलब्ध होंगे।