A
Hindi News टेक न्यूज़ भारत में बिक रहे इस अमेरिकन फोन में हैं 4 कैमरे, कीमत 10,000 से भी कम

भारत में बिक रहे इस अमेरिकन फोन में हैं 4 कैमरे, कीमत 10,000 से भी कम

इस स्मार्टफोन में 4GB RAM मौजूद है जबकि इसकी इंटरनल मेमरी 64GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक और बढ़ाया जा सकता है...

InFocus Snap 4- India TV Hindi InFocus Snap 4

नई दिल्ली: InFocus ने सितंबर में अपने स्मार्टफोन InFocus Snap 4 को 11,999 रुपये में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की में 4 कैमरे हैं, 2 आगे और 2 पीछे। अब कंपनी ने अपने इस स्मार्टरफोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की है जिसकी वजह से यह फोन अब 9,999 रुपये में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन सिर्फ Amazon इंडिया की वेबसाइट पर बेचा जा रहा है। इस बड़ी छूट के अलावा इस स्मार्टफोन के ग्राहकों को 8,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। यही नहीं, यदि आप इस फोन को खरीदते हैं तो रिलायंस जियो की तरफ से 30GB का एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा।

InFocus Snap 4 में 5.2-इंच का ऑनसेल IPS डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750एन चिपसेट मौजूद है जबकि ग्राफिक्स के लिए टी-860 जीपीयू दिया गया है। InFocus Snap 4 में 4GB RAM मौजूद है जबकि इसकी इंटरनल मेमरी 64GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक और बढ़ाया जा सकता है। इनफोकस स्नैप 4 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर रन करता है। ड्यूल सिम को सपोर्ट करने वाले इस फोन के होम बटन को फिंगरप्रिंट सेंसर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें 2 रियर और 2 फ्रंट कैमरों का होना है। इसके रियर में 13MP और 8MP के दो कैमरे जबकि फ्रंट में 8MP+8MP के दो कैमरे मौजूद हैं। कंपनी का दावा है कि इसके कैमरों से कम रोशनी में भी खूबसूरत तस्वीरें ली जा सकती हैं। InFocus Snap 4 में 3,000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi, USB OTG, Micro-USB और GPS मौजूद हैं।