A
Hindi News टेक न्यूज़ इस स्मार्टफोन में है 13MP का कैमरा और 3GB RAM, कीमत 6,000 से भी कम

इस स्मार्टफोन में है 13MP का कैमरा और 3GB RAM, कीमत 6,000 से भी कम

6,000 रुपये से कम में एक बढ़िया स्मार्टफोन की चाह रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। जानें, कैसा है यह नया फोन...

Kult Smartphone - India TV Hindi Kult Smartphone

नई दिल्ली: 6,000 रुपये से कम में एक बढ़िया स्मार्टफोन की चाह रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। Kult ने मार्केट में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 5,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को Kult Ambition नाम दिया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक बजट स्मार्टफोन होने के बावजूद इसमें 13MP का रियर कैमरा और 3GB RAM मौजूद है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon India पर बेचा जाएगा। इस स्मार्टफोन की बिक्री 17 दिसंबर से शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टोफोन में 5 इंच का ऑन-सेल HD IPS डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल्स है। Kult Ambition 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर MTK6737 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-T720 MP1 दिया गया है। कल्ट के इस स्मार्टफोन में 3GB RAM दिया गया है। कल्ट एम्बिशन की इनबिल्ट स्टोरेज 32GB है जिसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए और 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। ड्यूल सिम को सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन में LED प्लैश से युक्त 13MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Kult Ambition में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन की बैटरी 2,600mAh की है। Kult Ambition एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर रन करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो कल्ट के इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, A-GPS, ग्लोनास और USB OTG मौजूद है। इन सबके अलावा कल्ट के इस स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर और कंपास भी मौजूद हैं। Kult Ambition का डाइमेंशन 145.35x72.7x9.1mm है।