A
Hindi News टेक न्यूज़ रैंसमवेयर साइबर अटैक का डर, देशभर में कई ATM बंद

रैंसमवेयर साइबर अटैक का डर, देशभर में कई ATM बंद

दुनिया भर के कई देशों में हुए साइबर हमले के बाद भारत में कई एटीएम बंद हो गए है। रैंसमवेयर वायरस के चलते भारत सरकार ने एहतियातन ये फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्रालय ने एडवायजरी जारी कर देशभर में कई एटीएम बंद करने का फैसला लिया।

ransomware attack- India TV Hindi ransomware attack

नई दिल्ली: दुनिया भर के कई देशों में शुक्रवार रात को हुए साइबर हमले के बाद भारत में कई एटीएम बंद हो गए है। रैंसमवेयर वायरस के चलते भारत सरकार ने एहतियातन ये फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्रालय ने एडवायजरी जारी कर देशभर में कई एटीएम बंद करने का फैसला लिया।

माना जा रहा है कि कई संवेदनशील संस्थानों में भी एटीएम लगे है और इसी के चलते सरकार ने ये फैसला लिया है। रैंसमवेयर साइबर हमले को अब तक का सबसे बड़ा साइबर हमला बताया जा रहा है। इसका तोड़ निकालने में फिलहाल विश्व भर के टेक एक्सपर्ट फेल हैं।

क्या है रैंसमवेयर वायरस?

साइबर रैंसमवेयर वायरस फैलाने वाला सॉफ्टवेयर है जो आपके कम्यूटर सिस्टम तक पहुंच बनाकर उसे तब तक के लिए ब्लॉक किए रखता है जब तक ऑनलाइन माध्यम के जरिये फिरौती ना मिल जाए।

सोमवार को दुनिया भर में हो सकते हैं साइबर हमले, कंप्यूटर्स खतरे में

रैंसमवेयर वायरस इतना खतरनाक और स्मार्ट है कि यह 'प्लीज रीड मी' नाम से एक फाइल छोड़ता है जिसमें यह बताया जाया है कि कम्प्यूटर के साथ क्या हुआ और कैसे फिरौती देनी है।

रैंसमवेयर रोधी कदम

  • डाटाबेस में संग्रहित सूचनाओं की प्रमाणिकता की नियमित तौर पर जांच करें।
  • किसी भी अनाधिकृत डाटा रिकॉर्ड की एनक्रिप्टिड सामग्री के लिए डाटाबेस की बैकअप फाइलों की सामग्री की नियमित तौर पर जांच करें।
  • अवांछित ईमेल में अटैचमेंट को ना खोलें चाहे वे आपकी संपर्क सूची में शामिल लोगों की ओर से ही आए हों और एक अवांछित ईमेल के यूआरएल पर कभी क्लिक ना करें।