A
Hindi News टेक न्यूज़ Micromax ने लॉन्च किए 2 नए बजट स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 4,499 रुपये से शुरू

Micromax ने लॉन्च किए 2 नए बजट स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 4,499 रुपये से शुरू

बजट स्मार्टफोन खरीदने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए ये बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकते हैं क्योंकि जहां Micromax Bharat 3 की कीमत 4,599 रुपये है वहीं Micromax Bharat 4 की कीमत 4,999 रुपये तय की गई है...

Micromax Bharat 3 and Micromax Bharat 4- India TV Hindi Micromax Bharat 3 and Micromax Bharat 4

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी Micromax ने 2 नए फोन लॉन्च किए हैं। इन स्मार्टफोन्स को कंपनी ने Micromax Bharat 3 और Micromax Bharat 4 नाम दिया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स 4G VoLTE कनेक्टिविटी से लैस हैं। बजट स्मार्टफोन खरीदने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए ये बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकते हैं क्योंकि जहां Micromax Bharat 3 की कीमत 4,599 रुपये है वहीं Micromax Bharat 4 की कीमत 4,999 रुपये तय की गई है। ग्राहक इन स्मार्टफोन्स को देशभर में फैले रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

Micromax Bharat 3 और Micromax Bharat 4 के स्पेसिफिकेशंस लगभग एक जैसे ही ही हैं, हालांकि इनकी स्क्रीन साइज, बैटरी और इनबिल्ट स्टोरेज में अंतर है। Micromax Bharat 3 में 4.5-इंच की HD स्क्रीन लगाई गई है जिसका रिजॉल्यूशन 480x854 पिक्सल्स है जबकि Micromax Bharat 4 में थोड़ी बड़ी यानी की 5-इंच की HD स्क्रीन दी गई है जो 720x1280 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ आती और 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है। भारत 3 में 8GB स्टोरेज और 2,000 mAh की बैटरी जबकि भारत 4 में 16GB स्टोरेज और 2,500 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक, Micromax Bharat 3 की बैटरी से 6-7 घंटे तक का टॉकटाइम और Micromax Bharat 4 की बैटरी से 7-8  घंटे तक का टॉकटाइम लिया जा सकता है।

इन ड्यूल सिम स्मार्टफोन्स में क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ 1GB RAM दी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और इनका फ्रंट कैमरा भी 5MP का ही है। दोनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड नूगा पर रन करते हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इन स्मार्टफोन्स में 4G VoLTE, Wi-Fi, GPS, OTG GPS, ब्लूटूथ और माइक्रो-USB मौजूद हैं। Micromax Bharat 3 और Micromax Bharat 4 में एक स्मार्ट की भी है जिससे यूज़र स्क्रीन शॉट, तस्वीरें लेने के अलावा फोन को साइलेंट मोड में भी डाल सकेंगे।