A
Hindi News टेक न्यूज़ भारत में शुरू हुई Nokia 130 (2017) की बिक्री, जानें कितनी है कीमत

भारत में शुरू हुई Nokia 130 (2017) की बिक्री, जानें कितनी है कीमत

पिछले महीने भारत में लॉन्च किए गए Nokia 130 (2017) की बिक्री शुरू हो गई है। यह फीचर फोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Nokia 130 (2017)- India TV Hindi Nokia 130 (2017)

नई दिल्ली: पिछले महीने भारत में लॉन्च किए गए Nokia 130 (2017) की बिक्री शुरू हो गई है। यह फीचर फोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। फोन की निर्माता कंपनी HMD ग्लोबल ने इसके साथ ‘ट्राई ऐंड बाई’ गेम्स बंडल देने की भी बात कही थी। Nokia 130 (2017) की कीमत 1,599 रुपये है। यह फोन रेड, ग्रे और ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। Nokia 130 (2017) के टॉप पर माइक्रो-USB पोर्ट के साथ 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है।

इस ड्यूल सिम फीचर फोन में इनबिल्ट वीजीए कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में एंटरटेनमेंट ऑप्शन के तौर पर MP3 सपोर्ट भी दिया गया है। मजबूती के लिए इस फोन में पॉलिकार्बोनेट शेल का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस फोन में एक LED टॉर्चलाइट भी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक इस फोन को फुल चार्ज करने के बाद 44 घंटे तक का FM रेडियो प्लेबाक टाइम लिया जा सकता है। इसके अलावा 11.8 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक मिलने की भी बात कही गई है।

Nokia 130 (2017) में 1.8-इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है और यह Nokia Series 30+ सॉफ्टवेयर पर रन करता है। नोकिया के इस फीचर फोन में 4MB RAM और 8MB की इंटरनल मेमरी है। फोन की इंटरनल मेमरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए और 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन से हेडसेट या स्पीकर के लिए ब्लूटूथ सपोर्ट भी मिलता है। फोन के कैमरे से तस्वीरें और वीडियो क्लिप रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस फोन का डाइमेंशन 111.5x48.4x14.2mm है।