A
Hindi News टेक न्यूज़ 5,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Panasonic का यह बजट स्मार्टफोन

5,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Panasonic का यह बजट स्मार्टफोन

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक Panasonic ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Panasonic P55 Max नाम दिया है।

Panasonic P55 Max- India TV Hindi Panasonic P55 Max

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक Panasonic ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Panasonic P55 Max नाम दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 5,000 mAh की दमदार बैटरी है। फोन की कीमत कंपनी ने 8,499 रुपये तय की है। पैनासोनिक का यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर ब्लैक और गोल्ड कलर वेरियंट में उपलब्ध है।

पैनासोनिक पी55 मैक्स में एक 5.5 इंच का HD IPS कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1280×720 पिक्सल्स है। Panasonic P55 Max में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर MTK6737 प्रोसेसर दिया गया है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 3GB RAM और 16GB स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। Panasonic P55 Max में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पैनासोनिक का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर रन करता है। 

पैनासोनिक पी55 मैक्स की 5,000 mAh की दमदार बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह फोन एक फास्ट चार्जर साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 152×77.6×8.7 मिलीमीटर और वजन 180 ग्राम है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन  फोन 4G LTE, VoLTE, एफएम रेडियो, जीपीएस, जीपीआरएस/एज, Wi-Fi 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.0 and माइक्रो-USB 2.0 को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमटी सेंसर, लाइट सेंसर और OTG भी मौजूद हैं।