A
Hindi News टेक न्यूज़ आपके पास 500 और 2000 रुपए के नोट असली है या नकली ऐसे चलेगा पता, RBI ने लॉन्च किया ऐप

आपके पास 500 और 2000 रुपए के नोट असली है या नकली ऐसे चलेगा पता, RBI ने लॉन्च किया ऐप

इस ऐप का नाम है आईएनआर फेक नोट चेक गाइड है। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप किसी भी नोट के असली या नकली होने की पहचान कर सकते हैं। यह ऐप सिर्फ 500 और 2000 रुपए के नोटों की असली या नकली की पहचान कर सकता है।

rbi-app- India TV Hindi rbi-app

नई दिल्ली: सरकार ने संसद को जानकारी देते हुए बताया कि नोटेबंदी के बाद कालाबाजारी बढ़ने लगी है जिसके कारण 29 राज्यों में नोटेबंदी के बाद 11.23 करोड़ की नकली नकदी बरामद की गई है। राज्य सभा को एक लिखीत जवाब में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा की रिजर्व बैंक ने हाल ही में एक ऐप लॉन्च की है। इस एप के जरिये उपभोक्ता पता कर पाएंगे कि 500 और 2000 रूपये के नोट असली है या नकली। इस ऐप को एंड्रायड यूजर्स प्ले स्टोर से और आईओएस यूजर्स ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ऐप का नाम है आईएनआर फेक नोट चेक गाइड है। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप किसी भी नोट के असली या नकली होने की पहचान कर सकते हैं। यह ऐप सिर्फ 500 और 2000 रुपए के नोटों की असली या नकली की पहचान कर सकता है। यह ऐप अपने आप ही आपके नोट को चेक करके यह नहीं बताता कि वह असली है या नकली। इसके लिए आपको भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से दिए गए सिक्योरिटी फीचर्स अपने नोट में चेक करने होंगे, जिसके बाद आपको पता चलेगा कि वह नोट असली है या नकली।

इस ऐप के अलावा आप ऐसे पहचानें 2000 के असली नोट -

  • नोट को जब लाइट के सामने रखा जाएगा तब यहाँ पर 2000 लिखा दिखेगा
  • आपकी आँखों के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर इस नोट के यहां 2000 लिखा दिखेगा
  • 2000 को देवनागरी में लिखा गया होगा। 4. इस नोट के बीच में आपको महात्मा गांधी की तस्वीर है
  • आपको इसमें छोटे-छोटे अक्षरों में RBI और 2000 भी लिखा है
  • सिक्योरिटी थ्रीड है इसपर भारत, RBI और 2000 लिखा है, नोट को अगर हल्का सा मोड़ा जाए तो इस थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है
  • गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो यह सब आपको दाहिनी तरफ दिखेगा
  • इसमें यहाँ महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप (2000) वाटरमार्क भी है
  • ऊपर में सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं
  • इसमें यहां लिखे नंबर 2000 का रंग बदलता है, रंग हरे से नीला हो जाता है
  • इस नोट में दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है।

ऐसे पहचानें 500 के असली नए नोट -

  • इस नोट को लाइट के सामने रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा
  • यह आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा
  • इस नोट पर देवनागरी में 500 लिखा दिखाई देगा
  • पुराने नोट की तुलना करने पर इसमें महात्मा गांधी की तस्वीर का ओरिएंटेशन और पोजिशन थोड़ा अलग है
  • इस नोट को अगर हल्का से मोड़ा जाए तो इस पर सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है
  • यह पुराने नोट की तुलना में गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो चुका है
  • यहां महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क है
  • ऊपर में सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं
  • इस नोट पर यहां पर लिखे 500 नंबर का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है
  • इस नोट के दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है।