A
Hindi News टेक न्यूज़ 65,000 और स्मार्टफोन की डिलीवरी शुरू, रिंगिंग बेल्स का दावा

65,000 और स्मार्टफोन की डिलीवरी शुरू, रिंगिंग बेल्स का दावा

नई दिल्ली: मोबाइल हैंडसेट कंपनी रिंगिंग बेल्स ने आज दावा किया कि उसने 65,000 और हैंडसेट की आपूर्ति शुरू कर दी है। कंपनी का हैंडसेट दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसकी कीमत मात्र 251

freedom 251- India TV Hindi freedom 251

नई दिल्ली: मोबाइल हैंडसेट कंपनी रिंगिंग बेल्स ने आज दावा किया कि उसने 65,000 और हैंडसेट की आपूर्ति शुरू कर दी है। कंपनी का हैंडसेट दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसकी कीमत मात्र 251 रपये है। एक पखवाड़े पहले कंपनी ने दावा किया कि उसने 'फ्रीडम 251' की 5,000 इकाइयों की डिलीवरी शुरू कर दी है।

 

कंपनी ने एक बयान में कहा, रिंगिंग बेल्स 65,000 इकाइयों की और आपूर्ति के साथ ग्राहकों से किये गये दो लाख स्मार्टफोन की डिलीवरी करने का वादा पूरा करने को तैयार है।

बयान के अनुसार फोन की डिलीवरी पूरी तरह नकद आधार पर की जा रही है। यानी ग्राहक को स्मार्टफोन मिलने के बाद ही वह पैसा देंगे। स्मार्टफोन की डिलीवरी पश्चिम बंगाल, हरियाणा, हिमाचल, बिहार, उत्तराखंड, नई दिल्ली, पंजाब, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में की गयी है। बयान के अनुसार, 65,000 इकाइयों की डिलीवरी के साथ फ्रीडम 251 की संख्या 70,000 इकाई हो जाएगी।