A
Hindi News टेक न्यूज़ खास प्लान के साथ एयरटेल और कार्बन ने लॉंच किए दो नए सस्ते 4जी स्मार्टफोन्स

खास प्लान के साथ एयरटेल और कार्बन ने लॉंच किए दो नए सस्ते 4जी स्मार्टफोन्स

भारती एयरटेल ने गुरुवार को कार्बन मोबाइल्स के साथ साझेदारी के अंतर्गत दो नए एंड्रॉइड पॉवर्ड 4जी स्मार्टफोन्स के लांच की घोषणा की।

Two new 4G smartphones launched by Airtel and Karbonn with...- India TV Hindi Two new 4G smartphones launched by Airtel and Karbonn with cheap plane

नई दिल्ली: भारती एयरटेल ने गुरुवार को कार्बन मोबाइल्स के साथ साझेदारी के अंतर्गत दो नए एंड्रॉइड पॉवर्ड 4जी स्मार्टफोन्स के लांच की घोषणा की। 'ए1 इंडियन' स्मार्टफोन 1799 रुपये (4390 रुपये की एमआरपी की तुलना में) और 'ए41 पॉवर' 1849 रुपये (4290 रुपये की एमआरपी की तुलना में) में उपलब्ध होगा। दोनों डिवाइसेस में फुल टच 4 इंच स्क्रीन, 1 जीबी रैम, ड्यूअल सिम स्लॉट्स, ड्यूअल कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन नए स्मार्टफोन को फीचर फोन की कीमत पर पेश किया गया है। यह लांच एयरटेल की 'मेरा पहला स्मार्टफोन' पहल का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य प्रत्येक भारतीय को 4जी स्मार्टफोन खरीदने और डिजिटल दुनिया में आने में सक्षम बनाना है। (लॉंच हुआ वनप्लस 5T, 21 नवंबर से भारत में बिक्री शुरू)

कंपनी ने कहा कि गूगल द्वारा प्रमाणित 4जी स्मार्टफोन नये एंड्राइड 7.0 नूगा ओएस पर आधारित हैं। इनमें गूगल प्ले स्टोर पर यूट्यूब, फेसबुक और वाट्सएप समेत सभी एप्स उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, दोनों स्मार्टफोन में माय एयरटेल एप, एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक भी दिया गया है। बयान में बताया गया कि दोनों 4जी स्मार्टफोन्स में एयरटेल का 169 रुपये का मासिक पैक होगा, जो प्रचुर डाटा और कॉलिंग फायदों की पेशकश करता है। एयरटेल-कार्बन की साझेदारी के अंतर्गत सभी स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर भी उपलब्ध होंगे। ए40 इंडियन अमेजन पर गुरुवार से उपलब्ध है, ए1 इंडियन और ए41 पावर अगले सप्ताह से उपलब्ध होगा।

भारती एयरटेल के उपभोक्ता व्यवसाय के निदेशक एवं मुख्य विपणन अधिकारी राज पुडिपेड्डी ने कहा, "'मेरा पहला स्मार्टफोन' पहल के तहत हमारे पहले ऑफर की भारी मांग रही, जो कि इस अभिनव पेशकश के विस्तार को दर्शाता है। इस रोमांचक यात्रा में अमेजन को एक भागीदार के रूप में पाकर भी हम प्रसन्न हैं और उनके साथ निकटता से कार्य करना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि यह भागीदारियां भारत को एक स्मार्टफोन देश बनाने में हमारे योगदान में मदद करेगी।"

कार्बन मोबाइल्स के प्रबंध निदेशक प्रदीप जैन ने कहा, "एयरटेल के साथ गठबंधन कर हमें खुशी हो रही है। एयरटेल के साथ हमारे ऑफर को मिले शानदार रिस्पांस से हमें हमारी मौजूदा ग्राहक सूची में 70 प्रतिशत नये ग्राहक जोड़ने में सहायता मिली।" 'ए1 इंडियन' 4जी स्मार्टफोन के लिये ग्राहक को 3299 रुपये का डाउन पेमेन्ट करना है और ए41 पॉवर 4जी स्मार्टफोन के लिये डाउन पेमेन्ट की राशि 3349 रुपये है। इसके बाद ग्राहक को एयरटेल से 169 रुपये के लगातार 36 मासिक रिचार्ज करवाने होंगे। ग्राहक को 18 महीने बाद 500 रुपये वापस मिलेंगे और अन्य 1000 रुपये 36 महीनों के बाद वापस मिलेंगे, इस प्रकार कुल 1500 रुपये का नगद लाभ होगा।

यदि ग्राहक 169 रुपये का प्लान नहीं लेना चाहते हैं, तो वह अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी मूल्य और वैधता का रिचार्ज करवा सकते हैं। हालांकि, नगद लाभ का दावा करने के लिये पहले 18 महीनों के भीतर 3000 रुपये का रिचार्ज होना चाहिये (500 रुपये की पहली रिफंड किश्त के दावे के लिये) और अगले 18 महीनों में फिर 3000 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा (1000 रुपये की दूसरी रिफंड किश्त के दावे के लिये)। बयान में बताया गया कि स्मार्टफोन पर पूरी तरह से ग्राहक का स्वामित्व होगा और नगद लाभ का दावा करने के लिये एयरटेल/कार्बन को फोन वापस करने की आवश्यकता नहीं है।