A
Hindi News टेक न्यूज़ यूसी ब्राउज़र ने भारत का पहला Women-only मोबाइल न्यूज चैनल लॉन्च किया

यूसी ब्राउज़र ने भारत का पहला Women-only मोबाइल न्यूज चैनल लॉन्च किया

यूसी ब्राउज़र ने अपने प्लेटफॉर्म पर महिलाओं की प्रेरणादायक दास्तां प्रकाशित करने के उद्देश्य से असल जिंदगी की 20 असाधारण महिलाओं का चयन करने के लिए एक अभियान भी शुरू किया है...

UC Browser Launches India’s first Women-only Mobile News Channel- India TV Hindi UC Browser Launches India’s first Women-only Mobile News Channel

नई दिल्ली: अलीबाबा डिजिटल मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट ग्रुप के यूसी बिज़नेस ग्रुप से भारत के नंबर 1 मोबाइल ब्राउज़र यूसी ब्राउज़र ने एक सिंगल प्लेटफॉर्म पर महिलाओं से जुड़े सर्वोत्तम कंटेंट पेश करने के उद्देश्य से महिलाओं के लिए समर्पित एक नया चैनल लॉन्च किया है। यूसी ब्राउज़र ने शिक्षा, स्वास्थ्य, फैशन, लाइफस्टाइल, रिश्ते एवं अन्य क्षेत्रों में महिला उन्मुखी खबरों और सूचनाओं की पेशकश करने के लिए चुनिंदा मीडिया संगठनों और यूसी वी-मीडिया ब्लॉगरों के साथ साझेदारी की है। यूसी ब्राउज़र ने अपने प्लेटफॉर्म पर महिलाओं की प्रेरणादायक दास्तां प्रकाशित करने के उद्देश्य से असल जिंदगी की 20 असाधारण महिलाओं का चयन करने के लिए एक अभियान भी शुरू किया है।

यूसी ब्राउज़र के पास एक अलग वर्ग है जो उन शक्तिशाली महिलाओं के लिए समर्पित है जो अपनी सीमाएं लांघने और इस प्रक्रिया में लाखों लोगों को प्रेरित करने में सफल रहीं। इस अभियान की शुरुआत आरजे सुदीप्ता और एसिड हमले की पीड़िता लक्ष्मी ने की। आरजे सुदीप्ता की कहानी लाखों लोगों के लिए बहुत प्रेरणादायक है। सुदीप्ता विश्वास से लबरेज एक रेडियो जॉकी हैं जिन्होंने अपने भारी-भरकम शरीर का वज़न घटाया और इस प्रक्रिया में महिलाओं को फिटनेस के प्रति सकारात्मक नजरिया अपनाने को प्रेरित किया। लक्ष्मी का कभी न छोड़ने वाले जोश को रेखांकित करते हुए यह चैनल सैकड़ों गुमनाम साहसी महिलाओं को अपनी आवाज़ दे रहा है और किसी न किसी तरह से उनकी जिंदगी में अंतर ला रहा है।

यूसी ब्राउज़र इस अभियान में हिस्सा लेने के लिए फैशन, फिटनेस, उद्यमशीलता, मीडिया जैसे विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं को निमंत्रण दे रहा है। आप अपने प्रेरणादायी महिला हीरो की कहानी साझा कर सकते हैं। आप परिवार के सदस्य, मित्र या एक परिचित व्यक्ति को भी नामित कर सकते हैं। यूसी ब्राउज़र निम्नलिखित को तलाश रहा हैः

  • अपने क्षेत्र में कुछ बड़ा करने वाली सफल महिलाएं।
  • ऐसी महिलाएं जो कठिनाइयों के बावजूद मजबूती से उभरकर ताकतवर बनी हैं।
  • अपने जीवन में एक हीरो बनने के लिए खुद को साबित करने वाली साधारण महिलाएं।

वर्तमान में, महिलाओं का यह चैनल हिंदी भाषा में उपलब्ध है, जबकि अंग्रेजी चैनल जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। साहसी महिलाआओं की प्रेरणादायी कहानियों के अलावा यह चैनल मदर्स डे जैसे खास मौकों को भी प्रोत्साहित करेगा जिसके अंतर्गत ऐसे विषयों पर चर्चा कराई जाएगी और महिलाओं के कल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यूज़र्स को शामिल किया जाएगा।
 
यूसीवेब के बारे में
अलीबाबा डिजिटल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप के भीतर कंपनी UCWeb Inc. (UCWeb) मोबाइल इंटरनेट साफ्टवेयर और सेवाएं उपलब्ध कराने वाली अग्रणी कंपनी है। 2004 में स्थापित यूसीवेब का उद्देश्य दुनियाभर के लोगों को बेहतर मोबाइल इंटरनेट का अनुभव उपलब्ध कराना रहा है। यूसी ब्राउज़र विश्व के शीर्ष 3 मोबाइल ब्राउज़र्स (स्टैटकाउंटर के मुताबिक) में से एक है।