A
Hindi News टेक न्यूज़ इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा अब व्हाट्सअप, ये हैं आखिरी तारीख

इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा अब व्हाट्सअप, ये हैं आखिरी तारीख

पुराने वर्जन के स्मार्टफोन यूजर्स 5 महीने बाद व्हाट्सएप को नहीं चला पाएंगे। व्हाट्सएप ने पुराने एंड्रॉयड, आईओए और विंडो फोन में एप को बंद करने की घोषणा की है। इसके अनुसार सिम्बियन, बीबीओएस और नोकिया एस40 यूजर 31 दिसंबर 2016...

whatsapp- India TV Hindi whatsapp

नई दिल्ली: आज के समय में व्हाट्सअप एक जरुरत बन गई है। बडे से बडे काम आप घर बैठे ही व्हाट्सअप के साथ कर लते है। आज के समय में अधिकतर हर कंपनी अपनी पूरी-बात व्हीट्सअप के माध्यम से कर लेते है। जिससे की कॉल करने का झंझट नहीं रहता है।

ये भी पढ़े-

लेकिन आने वाले समय में कुछ फोन में व्हाट्सअप बंद हो जाएगा। जिसके कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए 8हम आपको अपनी खबर में बता रहे हैं। कौन से मोबाइल में व्हाट्सअप बंद होने वाला हैं।

पुराने वर्जन के स्मार्टफोन यूजर्स 5 महीने बाद व्हाट्सएप को नहीं चला पाएंगे। व्हाट्सएप ने पुराने एंड्रॉयड, आईओए और विंडो फोन में एप को बंद करने की घोषणा की है। इसके अनुसार सिम्बियन, बीबीओएस और नोकिया एस40 यूजर 31 दिसंबर 2016 के बाद स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप चैट नहीं कर पाएंगे।

वैसे तो कंपनी ने मार्च 2016 में ही इसकी घोषणा कर दी थी, लेकिन तब आखिरी तारीख की घोषणा नहीं हुई थी। लेकिन लोकप्रिय मेसेंजिग एप ने अंतिम तिथि बता दी हैं। इस समय भारत में 95% स्मार्टफोन यूजर व्हाट्सएप चलाते हैं। जानिए किन मोबाइल में नहीं चलेगा व्हाट्सअप