A
Hindi News टेक न्यूज़ Xiaomi Mi5: इंतज़ार की घड़ियां खत्म, स्मार्टफोन हो सकता है 3 दिसंबर को लॉन्च

Xiaomi Mi5: इंतज़ार की घड़ियां खत्म, स्मार्टफोन हो सकता है 3 दिसंबर को लॉन्च

शयाओमी (Xiaomi) के एमआई 4 आई की लॉन्चिंग के साथ ही चीन की इस स्मार्टफोन निर्माता के अगले फ्लैगशिप फोन एमआई 5 (Mi5) की प्रतीक्षा शुरू हो गई थी। इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

शयाओमी एमआई 5 हो सकता...- India TV Hindi शयाओमी एमआई 5 हो सकता है 3 दिसंबर को लॉन्च

शयाओमी (Xiaomi) के एमआई 4 आई की लॉन्चिंग के साथ ही चीन की इस स्मार्टफोन निर्माता के अगले फ्लैगशिप फोन एमआई 5 (Mi5) की प्रतीक्षा शुरू हो गई थी। इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स लीक करने का दावा सोशल मीडिया पर महीनों से किए जा रहे हैं। एमआई सीरीज़ के फोन के प्रशंसकों के इंतज़ार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं, क्योंकि अब चीन की टिप्सटर लीक्सफ्लाई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह दावा किया है कि एमआई 5 दिसंबर 3 को लॉन्च किया जाएगा।

फोन में होगा क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर

बताया जाता है कि एमआई 5 में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट लगी होगी। क्वालकॉम ने अपने अब तक के सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर की लॉन्च डेट के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की है, पर सोशल मीडिया में उसकी लॉन्चिंग 20 नवंबर को किए जाने की अफवाह है।

एमआई 5 के स्पेसिफिकेशन सोशल मीडिया में लीक हुईं रिपोर्ट्स के अनुसार

अलग-अलग रिपोर्ट्स में डिस्प्ले साइज़ भी अलग-अलग बताया जा रहा है। किसी रिपोर्ट में इसके 5.2-इंच होने की बात कही गई है, तो किसी में 5.5 इंच, पर स्क्रीन क्यूएचडी होगी और इसका रेज़ोल्यूशन 1440x2560 पिक्सल होगा। शयाओमी के अगली पीढ़ी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 4जीबी रैम होगी और बेहद हैवी ग्राफिक्स को भी आसानी से प्ले कर सकने के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू होगा। प्रोसेसर जैसा कि पहले भी बताया जा चुका है क्वालकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 820 होगा। हैंडसेट में स्टोरेज के लिए माइक्रो एसडी कार्ड से मेमोरी बढ़ाने की सुविधा नहीं दी गई है। एमआई5 में स्टोरेज के दो वैरिएंट रखे गए हैं – 16 जीबी औऱ 64 जीबी।

फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसी सुविधाएं भी

मुख्य कैमरे को लेकर भी अलग-अलग रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे हैं। टिप्सटर की रिपोर्ट में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होने की बात कही गई है, तो एक अन्य में 20 मेगापिक्सल कैमरा होने का दावा भी किया गया है। बैटरी 3030 एमएएच की हो सकती है और इसके अलावा स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसी सुविधाएं भी हो सकती हैं।

एमआई बैंड 1एस की लॉन्चिंग का कयास भी

एक अन्य रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि शयाओमी अपने एमआई बैंड का भी लेटेस्ट वर्ज़न एमआई बैंड 1एस अगले हफ्ते लॉन्च कर सकती है। स्मार्टफोन एमआई 4 आई पिछले साल जुलाई के महीने में लॉन्च हुआ था और उसे मार्केट में जबर्दस्त रिस्पोंस मिला था।

ये भी पढ़ें: ये गैजेट आपको कुछ देर के लिए बना देगा सुपरहीरो