एयरटेल ने एक बार फिर से करोड़ों मोबाइल यूजर्स को झटका दे दिया है। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने 200 रुपये से कम कीमत वाले दो प्लान बंद कर दिए हैं। यूजर्स को अब इन प्लान्स के बेनिफिट्स के लिए ज्यादा खर्च करने होंगे। एयरटेल ने इससे अपने प्लान महंगे करने के संकेत दे दिए हैं। पहले भी ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है, जिसमें कंपनी ने साफ किया है कि वो ARPU यानी एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर को बढ़ाने पर जोर दे रही है। ऐसे में टैरिफ हाइक की संभावना लाजमी है।
ये प्लान्स हुए बंद
एयरटेल ने अपनी वेबसाइट और ऐप से दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान हटा दिए हैं। एयरटेल के ये दोनों प्रीपेड प्लान 121 रुपये और 181 रुपये की कीमत में आते हैं। एयरटेल के ये दोनों प्रीपेड रिचार्ज प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। 200 रुपये से कम कीमत में आने वाले ये डेटा ओनली प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को केवल डेटा ऑफर किया जाता है।
यूजर्स को अब इन दोनों प्लान्स के अलावा दूसरे प्लान लेने पड़ेंगे। कंपनी 100 रुपये में डेटा-ओनली प्लान ऑफर करती है, जिसमें 6GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को SonyLIV समेत 20 OTT ऐप्स का भी एक्सेस मिलता है। इसके अलावा यूजर्स के लिए कंपनी के पास 161 रुपये वाला प्लान भी है, जिसमें 12GB डेटा 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ ऑफर किया जाता है।
एयरटेल इसके अलावा 200 रुपये से कम कीमत में एक और प्रीपेड प्लान ऑफर करता है, जिसमें 12GB डेटा ऑफर किया जाता है। कंपनी का यह डेटा ओनली प्लान भी 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। 195 रुपये वाले इस डेटा पैक के साथ यूजर्स को JioHotstar का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। महंगे प्लान्स की बात करें तो यूजर्स को 361 रुपये में 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर किया जाता है। इसमें यूजर्स को 50GB डेटा ऑफर किया जाता है।
यह भी पढ़ें -
Cloudflare के सर्वर की दिक्कत हुई ठीक, शेड्यूल मेंटेनेंस की वजह से आई थी समस्या
Jio के 100 रुपये से कम वाले प्लान ने यूजर्स की कराई मौज, थक जाओगे फायदे गिनते-गिनते