नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर Cloudflare के सर्वर में आई दिक्कत की वजह से दुनियाभर की कई वेबसाइट्स और मोबाइल ऐप्स धराशायी हो गए थे। यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर क्लाउडफ्लेयर की सर्विस में आई इस दिक्कत को रिपोर्ट कर रहे थे। ज्यादातर यूजर्स को '500 Internal Server Error' या 'Bad Gateway' वाला मैसेज मिल रहा था। हालांकि, अब ये दिक्कत दूर हो गई है। कंपनी ने इसे लेकर आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया है।
Claudflare की सर्विस में आई दिक्कत की वजह से Canva, Downdetector, Spotify, ChatGPT और डोनाल्ड ट्रंप के TruthSocial भी प्रभावित हुए थे। यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे लेकर अपनी नाराजगी जताई थी। पिछले महीने भी 18 नवंबर को Cloudflare की सर्विस में दिक्कत आने से दुनियाभर की कई वेबसाइट और ऐप्स प्रभावित हुए थे। हालांकि, कंपनी ने तब साफ किया था कि ये साइबर अटैक की वजह से नहीं हुआ था। क्लाउटफ्लेयर की सर्विस में ये दिक्कत डेटाबेस सिस्टम परमिशन में हुए बदलाव और बॉट मैनेजमेंट सिस्टम की वजह से हुआ था।
शेड्यूल मेंटेनेंस की वजह से दिकक्त
क्लाउडफ्लेयर ने अपनी वेबसाइट के जरिए जानकारी दी है कि शेड्यूल मेंटेनेंस जारी है, जल्द ही इसे लेकर जरूरी अपडेट जारी किया जाएगा। इसकी वजह से वेबसाइट और ऐप्स के ट्रैफिक को इस लोकेशन से री-रूट किया जा सकता है, जिसकी वजह से लैटेंसी बढ़ सकती है। क्लाउडफ्लेयर का यह शेड्यूल मेंटेनेंस 5 दिसंबर यानी आज दिन के 2:30 बजे से शाम 6:30 बजे के बीच शेड्यूल था। शेड्यूल मेंटेनेंस शुरू होते ही यूजर्स को वेबसाइट्स और सर्विस एक्सेस करने में दिक्कत आ रही थी, जो अब ठीक हो गया है।
Cloudflare ने बताया कि इस शेड्यूल मेंटेनेंस की वजह से इस रीजन के एंड यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर हर लोकेशन की जानकारी शेयर की है। जहां भी सर्वर को री-राउट किया गया है, वहां यूजर्स को यह समस्या आ रही थी। हालांकि, अब कई रीजन में कंपनी की सर्विस को ऑपरेशनल कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें -
Jio के 100 रुपये से कम वाले प्लान ने यूजर्स की कराई मौज, थक जाओगे फायदे गिनते-गिनते
WhatsApp और Telegram के बाद Apple पर गिरी गाज, रूस में बैन हुआ फेसटाइम