Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Jio के 100 रुपये से कम वाले प्लान ने यूजर्स की कराई मौज, थक जाओगे फायदे गिनते-गिनते

Jio के 100 रुपये से कम वाले प्लान ने यूजर्स की कराई मौज, थक जाओगे फायदे गिनते-गिनते

जियो के पास सस्ते प्लान की भरमार है। कंपनी 100 रुपये से कम में यूजर्स के लिए कई प्लान ऑफर करती है, जिनमें भर-भर के बेनिफिट्स मिलते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 05, 2025 02:08 pm IST, Updated : Dec 05, 2025 02:08 pm IST
Jio Recharge Plan- India TV Hindi
Image Source : PTI जियो रिचार्ज प्लान

जियो अपने यूजर्स को लगातार सस्ते प्लान और ऑफर्स के साथ सरप्राइज करता रहता है। देश की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स को 100 रुपये में भर-भर के बेनिफिट्स दे रही है। जियो ने फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले जो ऑफर शुरू किया था वो अभी भी मिल रहा है। कंपनी के पास 100 रुपये से कम के भी प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं।

100 रुपये वाले प्लान के ऑफर

जियो का यह 100 रुपये वाला प्लान रेगुलर रिचार्ज नहीं है बल्कि एक एड-ऑन पैक है, जिसे यूजर्स अपने रेगुलर प्लान के साथ ले सकते हैं। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को 100 रुपये में 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इस प्लान में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन पूरे महीने के लिए मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को 5GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। यूजर्स इस डेटा का इस्तेमाल पूरे महीने में कभी भी कर सकते हैं। इसके लिए कोई डेली लिमिट नहीं दिया गया है।

Jio, Jio Recharge plan, Reliance Jio

Image Source : JIO WEBSITE
जियो का 100 रुपये वाला प्लान

77 रुपये वाला प्लान

जियो का एक प्लान 77 रुपये की कीमत में आता है। जियो अपने इस सस्ते प्लान में भी यूजर्स को कई दमदार ऑफर दे रहा है। इसमें यूजर्स को पूरे महीने के लिए Sony LIV का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा JioTV का एक्सेस भी पूरे 30 दिनों के लिए मिलता है। जियो का यह प्लान भी एक एड-ऑन पैक है, जिसे यूजर्स अपने रेगुलर प्लान के साथ ले सकते हैं। इसमें यूजर्स को 5 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें कुल 3GB डेटा ऑफर किया जाता है।

इसके अलावा यूजर्स को 69 रुपये, 49 रुपये, 39 रुपये, 29 रुपये, 19 रुपये और 11 रुपये वाले सस्ते पैक्स भी हैं। ये सभी डेटा ऐड-ऑन पैक्स हैं, जिनमें यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलते हैं। 69 रुपये वाले प्लान ने 6GB डेटा मिलता है। यह प्लान 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। 49 और 11 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को कंपनी अनलिमिटेड डेटा ऑफर करती है इनमें क्रमशः 1 दिन और 1 घंटे की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। वहीं, 39, 29 और 19 रुपये वाले प्लान में क्रमशः 3 दिन, दो दिन और एक दिन की वैलिडिटी मिलती है। ये प्लान क्रमशः 3GB, 2GB और 1GB डेटा के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें -

WhatsApp और Telegram के बाद Apple पर गिरी गाज, रूस में बैन हुआ फेसटाइम

Google Pixel 10 में अब तक का सबसे बड़ा Price Cut, फ्लिपकार्ट सेल में औंधे मुंह गिरी कीमत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement