A
Hindi News टेक न्यूज़ Airtel ने यूजर्स को दी 'खास' सुविधा, वैलिडिटी खत्म होने पर भी होगी दिल खोलकर बातें और चलेगा इंटरनेट

Airtel ने यूजर्स को दी 'खास' सुविधा, वैलिडिटी खत्म होने पर भी होगी दिल खोलकर बातें और चलेगा इंटरनेट

Airtel ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश किया है। यूजर्स वैलिडिटी खत्म होने के बाद भी दिल खोलकर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं। यही नहीं, यूजर्स को इंटरनेट चलाने के लिए डेटा भी मिलेगा।

Airtel- India TV Hindi Image Source : FILE Airtel Validity Loan for Prepaid Customers

Airtel ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश किया है। वैलिडिटी और डेटा खत्म होने के बाद भी यूजर्स दिल खोल बातें कर पाएंगे और इंटरनेट यूज कर पाएंगे। एयरटेल ने यूजर्स के लिए इमरजेंसी वैलिडिटी और डेटा लोन की सुविधा शुरू की है, जिसमें यूजर्स वैलिडिटी और डेटा खत्म होने पर लोन ले सकेंगे। यह ऑफर एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स को चुनिंदा प्लान के साथ मिलेगा। आइए, जानते हैं एयरटेल के इस वैलिडिटी लोन सुविधा के बारे में...

एयरटेल वैलिडिटी लोन

एयरटेल प्रीपेड यूजर्स के प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के बाद वो 1 दिन की वैलिडिटी उधार ले सकते हैं। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 1.5GB डेटा का लाभ मिलेगा। इस लोन सुविधा को लेने के लिए यूजर्स को एयरटेल को IVR कॉल करना होगा। उसके बाद दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

इस तरह लें लोन

अगर, यूजर कॉल नहीं करना चाहते हैं, तो वो *567*2# USSD कोड के जरिए भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इस कोड को डायल करने के बाद 1 के साथ रिप्लाई करना होगा। इसके बाद यूजर्स को CLI 56323 से मैसेज रिसीव होगा, जिसमें वैलिडिटी लोन की जानकारी होगी। यूजर्स जब अपने नंबर को वैलिडिटी पैक के साथ रिचार्ज कराएंगे, तो उस पैक की वैलिडिटी में से एक दिन की वैलिडिटी काट ली जाएगी।

इन रिचार्ज प्लान के साथ मिलेगा ऑफर

TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल का यह ऑफर 155, 179, 199, 209, 239, 265, 289, 296, 299, 319, 329, 259, 298, 399, 455, 479, 489, 499, 509, 519, 549, 666, 699, 719, 779, 839, 869, 999, 1499, 1799, 2999 और 3359 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ उपलब्ध होगा। अगर, यूजर्स इनमें से किसी भी प्लान के साथ अगला रिचार्ज कराते हैं, तो उसमें उन्हें एक दिन की कम वैलिडिटी ऑफर की जाएगी।

वैलिडिटी लोन की शर्तें

एयरटेल इमरजेंसी लोन ऑफर का लाभ यूजर्स लगातार नहीं ले सकते हैं। कंपनी ने इस ऑफर को देश के सभी टेलीकॉम सर्किल के लिए लॉन्च नहीं किया है। अभी यह सुविधा केवल राजस्थान, केरल और आंध्र प्रदेश टेलीकॉम सर्किल के लिए है। इन टेलीकॉम सर्किल के एयरटेल यूजर्स अपने प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के बाद यह इमरजेंसी लोन ले सकते हैं।