A
Hindi News टेक न्यूज़ गूगल मैप्स में आया वाट्सऐप वाला खास फीचर, झट से शेयर कर पाएंगे रियल टाइम लोकेशन

गूगल मैप्स में आया वाट्सऐप वाला खास फीचर, झट से शेयर कर पाएंगे रियल टाइम लोकेशन

गूगल मैप्स में कमाल का फीचर जुड़ गया है। एंड्रॉइड यूजर्स को अब अपना रियल टाइम लोकेशन शेयर करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी।

Google Maps- India TV Hindi Image Source : GOOGLE गूगल मैप्स में रियल टाइम लोकेशन शेयरिंग फीचर जुड़ गया है।

गूगल मैप्स में वाट्सऐप वाला रियल टाइम लोकेशन शेयरिंग फीचर जुड़ गया है। इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर अपने वर्तमान लोकेशन को शेयर कर पाएंगे। एंड्रॉइड यूजर्स को गूगल मैप्स में यह फीचर मिलना शुरू हो गया है। गूगल मैप्स के इस फीचर का फायदा करोड़ों एंड्रॉइड यूजर्स को मिलेगा। वाट्सऐप के जरिए यूजर्स अपना वर्तमान लोकेशन एक सीमित समय के लिए ही शेयर कर पाते हैं। गूगल के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एंड्रॉइड यूजर को किसी अन्य ऐप पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, वे गूगल मैप्स इस्तेमाल करके लोकेशन शेयर कर पाएंगे।

फ्रेंड्स के साथ शेयर कर पाएंगे लोकेशन

Google Maps में आए इस लोकेशन शेयरिंग फीचर में यूजर्स अपने लोकेशन को एक निश्चित समय से लेकर अनिश्चित समय तक के लिए शेयर कर पाएंगे। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के फ्रेंड्स गूगल पर मौजूद होने चाहिए। जैसे ही, आप अपने फ्रेंड्स के इंफो को चेक करेंगे वहां शेयर लोकेशन वाला ऑप्शन दिखने लगेगा।

ऐसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉइड फोन में गूगल मैप्स ऐप को ओपन करें। ध्यान रहे कि आपने अपने स्मार्टफोन में गूगल अकाउंट से लॉग-इन किया हो।
  • इसके बाद टॉप लेफ्ट में मौजूद मैन्यू आइकन पर टैप करें।
  • फिर अपने कॉन्टैक्ट्स में से जिसके साथ लोकेशन शेयर करना चाहते हैं, उनको चुन लें।
  • जिस फ्रेंड को लोकेशन शेयर करना चाहते हैं उसके कॉन्टैक्ट इंफो वाले पेज पर जाएं और शेयर लोकेशन वाले बटन पर टैप करें।
  • यहां आपको लोकेशन शेयरिंग का ड्यूरेशन सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। आप अपने हिसाब से ड्यूरेशन सेलेक्ट करें।
  • फिर रियल टाइम लोकेशन को शेयर करने के लिए ओके पर टैप करें। इस तरह से आप अपने दोस्तों को अपना रियल टाइम लोकेशन शेयर कर पाएंगे।
  • किसी भी समय आप लोकेशन शेयरिंग को बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्टॉप शेयरिंग वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा।

यह भी पढ़ें- वाट्सऐप ने बदली पॉलिसी, बढ़ी करोड़ों एंड्रॉइड यूजर्स की टेंशन