A
Hindi News टेक न्यूज़ Pixel 7a Launched: गूगल ने 40 हजार रुपये में Pixel 7a को किया लॉन्च, G2 प्रोसेसर से लैस होगा फोन, 8GB रैम का होगा सपोर्ट

Pixel 7a Launched: गूगल ने 40 हजार रुपये में Pixel 7a को किया लॉन्च, G2 प्रोसेसर से लैस होगा फोन, 8GB रैम का होगा सपोर्ट

गूगल ने गूगल इवेंट 2023 में मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Google Pixel 7a को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में गूगल ने कई प्रीमियम फीचर्स दिए हैं। पिक्सल 7a तीन कलर वेरिएंट में आएगा।

Google, Google Pixel 7a, Pixel Phone 7a, Pixel 7a launch- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो गूगल ने अपने एनुअल इवेंट में पिक्सल 7a को लॉन्च कर दिया है।

Google Pixel Launch Update: कैलिफोर्निया में अब से कुछ दे पहले Google I/O 2023 इवेंट हुआ। इस इवेंट में गूगल ने कई सारे प्रोडक्ट को लॉन्च किया। इवेंट में सबकी निगाहें पिक्सल 7a पर थीं। फाइनली गूगल की तरफ से यूजर्स के लिए Google Pixel 7a को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में यूजर्स को भर भर के फीचर्स दिए हैं। पिक्सल 7a Google Tensor, Android और AI की मदद से बेहतरीन फीचर्स क्लिक की जा सकेंगीं।  

गूगल ने ऐलान किया कि आज से Google Pixel 7a प्रीबुकिंग के लिए उपलब्ध है। इसे 499 डॉलर यानी 40,878 रुपये में बुक कर सकते हैं। गूगल के इवेंट से पहले ही पिक्सल 7a को लेकर सोशल मीडिया में पिछले काफी दिनों से चर्चा बनी हुई थी। आइए आपको बताते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

Google Pixel 7a के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Google Pixel 7a को यूजर्स करीब 40,878 हजार रुपये में खरीद सकेंगे।
  2. Google Pixel 7a में यूजर्स को 6 इंच से बड़ी डिस्प्ले मिलेगी। 
  3. गूगल ने Pixel 7a में पिछले स्मार्टफोन की तुलना में कई बड़े अपडेट किए हैं। 
  4. Google Pixel 7a Tensor G2 प्रोसेसर दिया गया है।
  5. Google Pixel 7a के रियर में यूजर्स को ड्यूअल कैमरा सेटअप मिल जाता है।
  6. इसमें यूजर्स को 8GB RAM और 128 GB की स्टोरेज मिलेगी।
  7. Pixel 7a चारकोल, स्नो और सी तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें- Google Event: गूगल ने AI BARD का किया ऐलान, 180 में मिलेगी सर्विस, जानें इसकी खास बातें