A
Hindi News टेक न्यूज़ सेल्फी लवर्स के लिए आने वाला है Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन, फ्रंट में होगा 50MP का कैमरा, जानें डिटेल्स

सेल्फी लवर्स के लिए आने वाला है Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन, फ्रंट में होगा 50MP का कैमरा, जानें डिटेल्स

Infinix Zero 30 5G फ्लैगशिप सेगमेंट का स्मार्टफोन होने वाला है। इसके फीचर्स को लेकर जो लीक्स सामने आई हैं उससे पता चलता है कि यह स्मार्टफोन वीवो, ओप्पो और रियलमी को कड़ी टक्कर देगा।

infinix zero 30 5g, infinix zero 30 5g news, infinix zero 30 5g news hindi, infinix zero 30 5g speci- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में कमाल के फीचर्स मिलने वाले हैं।

infinix zero 30 5g specifications confirm​: चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी इनफिनिक्स बहुत जल्द धमाका कर सकती है। कंपनी जल्द ही एक नया स्मार्टफोन Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन को पेश कर कर सकती है। इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन वीवो और ओप्पो को कड़ी टक्कर दे सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी Infinix Zero 30 5G को इस महीने के अंत तक बाजार में लॉन्च कर सकती है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन को कंपनी 60 डिग्री राउंडेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है। 

अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बस कुछ दिन का और इंतजार कर लीजिए। इनफिनिक्स फ्लैगशिप सेगमेंट में एक कड़क स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है।  Infinix Zero 30 5G  को कंपनी बाजार में दो कलर वेरिएंट लैवेंडर और गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश कर सकती है। फ्पिकार्ट पर यह अपकमिंग स्मार्टफोन लिस्ट हो गया है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इसे बहुत जल्द ही लॉन्च करेगी। 

Infinix Zero 30 5G फ्लैगशिप सेगमेंट का स्मार्टफोन होने वाला है। इसके फीचर्स को लेकर जो लीक्स सामने आई हैं उससे पता चलता है कि यह स्मार्टफोन वीवो, ओप्पो और रियलमी को कड़ी टक्कर देगा। माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 9GB तक की वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिल सकता है। 

 Infinix Zero 30 5G  के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन 7.9mm स्लिम डिजाइन के साथ लॉन्च होगा।
  2. फोन वेगन लेदर और ग्लास बैक फिनिश के साथ भारत में एंट्री कर सकता है। 
  3. इसमें कंपनी ने 6.78 इंच का 3D कर्व्ड एज 60 डिग्री राउंडेड एमोलेड डिस्प्ले दी है।
  4. डिस्प्ले पर 950 निट्स पिक ब्राइटनेस और 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। 
  5. Infinix Zero 30 5G में 12GB रैम के साथ 9GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट हो सकता है। 
  6. यह स्मार्टफोन 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा। 
  7. Infinix Zero 30 5G में कंपनी ने फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया है। 
  8. फ्रंट कैमरे से भी यूजर्स 60fps की रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। 
  9. Infinix Zero 30 5G को इनफिनिक्स IP53 रेटिंग के साथ लॉन्च करेगी। 

यह भी पढ़ें- Sim Card के नए नियम हुए लागू, जानें आधार से अब कितने सिम खरीद सकते हैं?