A
Hindi News टेक न्यूज़ Samsung के दो सस्ते 5G फोन जल्द होंगे लॉन्च, कैमरा में मिलेगा बड़ा अपग्रेड, सामने आए फीचर्स

Samsung के दो सस्ते 5G फोन जल्द होंगे लॉन्च, कैमरा में मिलेगा बड़ा अपग्रेड, सामने आए फीचर्स

Samsung Galaxy A सीरीज के दो मिड बजट फोन जल्द लॉन्च किए जा सकते हैं। ये दोनों फोन दमदार कैमरा और अपग्रेडेड हार्डवेयर फीचर के साथ पेश किए जाएंगे।

Samsung Galaxy A37, Samsung Galaxy A57- India TV Hindi Image Source : SAMSUNG INDIA सैमसंग गैलेक्सी फोन

सैमसंग जल्द ही अपनी नई गैलक्सी स्मार्टफोन सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। दक्षिण कोरियाई कंपनी के ये फोन मिड बजट में पेश किए जा सकते हैं। इन्हें Galaxy A सीरीज के अपकमिंग फोन के तौर पर पेश किया जाएगा। इन दोनों फोन के कैमरा के साथ-साथ हार्डवेयर में अपग्रेड देखने को मिलेंगे। इन दोनों फोन के बारे में लीक रिपोर्ट सामने आई है, जिनमें इनके कुछ फीचर्स भी रिवील हुए हैं।

डिटेल लीक

Samsung Galaxy A सीरीज के ये दोनों फोन इस साल लॉन्च हुए Galax A36, Galaxy A56 के अपग्रेड होंगे। इन दोनों फोन को 2026 की शुरुआत में पेश किया जाएगा। Smartprix की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन के कैमरा कन्फिग्यूरेशन की डिटेल सामने आई है। इन दोनों फोन के सॉफ्टवेयर पैरामीटर में कैमरा डिटेल रिवील हुई है। इनमें 50MP का Sony IMX906 या सैमसंग के इन-हाउस ISOCELL 55KGNJ सेंसर का यूज किया जा सकता है।

कैमरा में बड़ा अपग्रेड

रिपोर्ट की मानें को सैमसंग के ये दोनों फोन 1/1.56 इंच के बड़े ऑप्टिकल फॉर्मेट में पेश किए जाएंगे, जो इस साल लॉन्च हुए Galaxy A36 के 1/1.95 इंच के सेंसर से बड़ा है। बड़ा सेंसर होने की वजह से लो-लाइट परफॉर्मेंस बेहतर होगी और इनमें डायनैमिक रेंज मिलेगा। Galaxy A57 के अन्य कैमरों में भी अपग्रेड देखने को मिलेगा। इसमें 50MP के मेन कैमरा के अलावा 13MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिल सकता है।

वहीं, Galaxy A37 में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलेगा। इन दोनों फोन को प्रोटोटाइप सॉफ्टवेयर लीक हुए हैं, जिनमें फोन के कैमरा डिटेल्स रिवील हुए हैं। सैमसंग के ये दोनों फोन फरवरी 2026 में पेश किए जाने की संभावना है। हालांकि, ऐसी भी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि गैलेक्सी ए सीरीज के फोन मार्च में पेश किए जाएंगे।

हार्डवेयर अपग्रेड

Samsung Galaxy A37, Galaxy A57 के अन्य हार्डवेयर अपग्रेड की बात करें तो इन दोनों डिवाइस के प्रोसेसर में अपग्रेड किया जाएगा। ये सैमसंग के नए मिड रेंज के प्रोसेसर के साथ पेश किए जा सकते हैं। इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी और 45W तक फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिल सकता है। ये दोनों फोन Android 16 पर बेस्ड OneUI 8.0 के साथ पेश किए जा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, NFC जैसे फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें - 

Motorola Edge 70 को सस्ते में खरीदने का मौका, पहली सेल में ऑफर्स की बारिश

Google ने भारत में लॉन्च की ये खास सर्विस, करोड़ों Android यूजर्स को इमरजेंसी में मिलेगी मदद