Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Motorola Edge 70 को सस्ते में खरीदने का मौका, पहली सेल में ऑफर्स की बारिश

Motorola Edge 70 को सस्ते में खरीदने का मौका, पहली सेल में ऑफर्स की बारिश

Motorola Edge 70 को भारत में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। मोटोरोला का यह मिड बजट फोन लॉन्च प्राइस से काफी सस्ते में मिल रहा है। फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट और कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 23, 2025 06:07 pm IST, Updated : Dec 23, 2025 06:07 pm IST
Motorola Edge 70 sale- India TV Hindi
Image Source : MOTOROLA INDIA मोटोरोला एज 70 की सेल

Motorola Edge 70 की भारत में बिक्री शुरू हो गई है। मोटोरोला का यह मिड बजट फोन हाल ही में 15 दिसंबर को भारतीय बाजार में पेश किया गया है। फोन की खरीद पर दमदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यह मोटोरोला के पिछले साल लॉन्च हुए Edge 60 का अपग्रेड है। कंपनी ने फोन के डिजाइन से लेकर फीचर तक में अपग्रेड किया है। साथ ही, कंपनी ने अपने इस फोन में सिलिकन-कॉर्बन बैटरी का इस्तेमाल किया है।

Motorola Edge 70 की पहली सेल

मोटोरोला ने अपने इस फोन को भारत में एक ही स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 256GB में पेश किया है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है और यह पेनाटोन ब्रॉन्ज ग्रीन, पेनाटोन गैजेट ग्रे और पेनाटोन लिली पैड कलर वेरिएंट्स में आता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से इस फोन को खरीदा जा सकता है। Motorola Edge 70 की खरीद पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर दिया जा रहा है। इसके अलावा बैंक कार्ड पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Motorola Edge 70 के फीचर्स

मोटोरोला एज 70 को भारत में 6.7 इंच के 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। यह फोन IP68, IP69 रेटेड है, जिसकी वजह से पानी में डूबने या फिर धूल-मिट्टी से यह खराब नहीं होगा। कंपनी ने फोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i और बॉडी में मिलिट्री ग्रेड MIL-STD 810H प्रोटेक्शन दिया गया है।

Motorola Edge 70 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट मिलता है। इसके साथ 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन एआई फीचर्स से लैस है और इसमें गूगल जेमिनी पर बेस्ड Moto AI मिलता है। यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा मिलता है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड और एक थ्री-इन वन लाइट सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा मिलेगा। फोन के कैमरे में 4K वीडियो रेजलूशन का सपोर्ट मिलता है।

यह मिड बजट फोन 5000mAh की सिलिकन कार्बन बैटरी के साथ आता है। इसमें 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया गया है। इस फोन में एल्युमीनियम ग्रेड फ्रेम के साथ आता है और इसकी मोटाई महज 5.99mm है। कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला के इस फोन में डुअल 5G सिम कार्ड, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें - 

WhatsApp पर न्यू ईयर विश करना होगा और मजेदार, आ रहे स्पेशल अंदाज वाले एनिमेटेड स्टिकर

iPhone 16e की कीमत में बड़ी कटौती, अब तक के सबसे कम प्राइस में खरीदने का मौका, मिल रहा धांसू ऑफर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement