A
Hindi News टेक न्यूज़ Samsung Galaxy M34 5G भारत में लॉन्च, 25W का फास्ट चार्जर मिलेगा फ्री, जानें ऑफर्स

Samsung Galaxy M34 5G भारत में लॉन्च, 25W का फास्ट चार्जर मिलेगा फ्री, जानें ऑफर्स

सैमसंग ने Samsung galaxy m34 में अपना खुद का Exynos चिपसेट दिया है। इसका डिस्प्ले एमोलेड पैनल के साथ आएगा जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस डिवाइस की प्री बुकिंग भी शुरू हो गई है। प्री बुकिंग में कंपनी कई तरह के ऑफर्स भी दे रही है।

Samsung, samsung galaxy, Samsung galaxy m34 price, Samsung galaxy m34 launch, Samsung galaxy m34 fea- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो सैमसंग ने भारत में इस डिवाइस को रीजनेबल प्राइस रेंज में लॉन्च किया है।

सैमसंग ने अपना एक नया स्मार्टफोन Samsung galaxy m34 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए इसे बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है। इसमें ग्राहकों को बड़ी बैटरी, एमोलेड डिस्प्ले के साथ साथ एक दमदार प्रोसेसर दिया गया है। 20 हजार से कम दाम में लॉन्च किए गए इस सैमसंग डिवाइस में 50MP का कैमरा दिया गया है।

Samsung galaxy m34 लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में बना हुआ था। लोग पिछले काफी दिनों से इसका इंतजार कर रहे थे। सैमसंग ने इसमें अपना खुद का Exynos चिपसेट दिया है। इसका डिस्प्ले एमोलेड पैनल के साथ आएगा जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके साथ ही डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है। 

Samsung galaxy m34 की कीमत

सैमसंग की तरफ से इस डिवाइस को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 17,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 18,999 रुपये है। Samsung galaxy m34 में ग्राहकों को तीन कलर ऑप्शन प्रिज्म सिल्वर, वाटरफॉल ब्लू और मिडनाइट ब्लू मिलेंगे। डिवाइस की प्री बुकिंग शरू हो गई है। आप अमेजन से खरीद सकेंगे। प्रीबुकिंग में कंपनी ग्राहकों को 25W का चार्जर फ्री में देगी। इसके साथ ही इसमें लिमिटेड टाइम के लिए 1000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

Samsung galaxy m34 के फीचर्स

  1. Samsung galaxy m34 में आपको 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिल जाता है। 
  2. डिस्प्ले पैनल फुलएजडी रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेशरेट के साथ आता है। 
  3. कंपनी ने इस डिवाइस में ऑक्टाकोर Exynos 1280 प्रोसेसर दिया है। 
  4. इसमें यूजर्स को 6GB और 8GB रैम का ऑप्शन मिलता है साथ ही 128GB तक की स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है। 
  5. रियर साइड में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 50MP सेंसर वाला होगा। 
  6. सेकंडरी कैमरा 8MP का और तीसरा कैमरा 2MP का मैक्रो लेंस वाला होगा।
  7. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी में 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।