A
Hindi News टेक न्यूज़ Samsung के अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन कब होंगे लॉन्च? आ गई डिटेल

Samsung के अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन कब होंगे लॉन्च? आ गई डिटेल

Samsung Galaxy Z Flip 6 का CAD रेंडर सामने आया है, जिसमें फोन के डिजाइन की झलक मिली है। सैमसंग का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ Galaxy Z Fold 6 भी पेश होगा। सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल डिवाइसेज भी Galaxy S24 सीरीज की तरह AI फीचर्स से लैस होंगे।

Samsung Galaxy Z Fold Galaxy Z Flip- India TV Hindi Image Source : SAMSUNG Samsung Galaxy Z Fold Galaxy Z Flip

Samsung Galaxy Z Flip 6 के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। दक्षिण कोरियाई कंपनी अपने अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन को अगली छमाही में ग्लोबली लॉन्च कर सकती है। पिछले दिनों सैमसंग के अगले Galaxy Unpacked इवेंट की जानकारी भी लीक हुई है। Samsung इस साल भी दो फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में उतार सकता है। जनवरी में लॉन्च हुए Galaxy S24 फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज की तरह ही अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन में भी Galaxy AI फीचर्स मिल सकते हैं।

डिजाइन में नहीं होगा बदलाव

Samsung Galaxy Z Flip 6 के जो CAD रेंडर्स सामने आए हैं उसके मुताबिक, कंपनी अपमकमिंग फ्लिप फोन के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं करने वाली है। इसका लुक पिछले साल आए Galaxy Z Flip 5 की तरह होगा, जिसमें बड़ा सेकेंडरी डिस्प्ले मिलता है। इस स्मार्टफोन में मेन फोल्डेबल स्क्रीन के अलावा 3.4 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।

Image Source : FILESamsung Galaxy Z Flip 6

इस फ्लिप फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। हालांकि, फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स अभी नहीं आई है। इस फोल्डेबल फ्लिप स्मार्टफोन में 6.7 इंच का इनर यानी मेन डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz LTPO फीचर को सपोर्ट करेगा। फोन के अन्य संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 12GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

यह स्मार्टफोन सीरीज Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आ सकती है। Samsung Galaxy Z Flip 6 में 4,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 45W वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 पर काम करेगा।

Galaxy Unpacked Event 

Samsung के दूसरे Galaxy Unpacked इवेंट को 1 जुलाई को आयोजित किया जा सकता है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग का यह इवेंट इस साल होने वाली ओलम्पिक्स से पहले आयोजित की जाएगी। सैमसंग इस इवेंट का ऑफिशियल ब्रांड पार्टनर है। ऐसे में दक्षिण कोरियाई कंपनी मेगा स्पोर्ट्स इवेंट्स से पहले अपने फोल्डेबल डिवाइसेज को बाजार में उतार सकती है।