A
Hindi News टेक न्यूज़ Twitter डाउन होने से हजारों यूजर्स हुए परेशान, सोशल मीडिया पर आई शिकायतों की बाढ़

Twitter डाउन होने से हजारों यूजर्स हुए परेशान, सोशल मीडिया पर आई शिकायतों की बाढ़

आज एक बार फिर दुनिया के कुछ हिस्सों में Twitter के डाउन होने से इसके हजारों यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर लोगों अपनी परेशानियां शेयर की।

फाइल फोटो- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो फाइल फोटो

नई दिल्ली : दुनिया के कई हिस्सों में आज फिर ट्विटर के हजारों यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यूजर्स द्वारा ट्विटर में आई गड़बड़ी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकायत दर्ज कराई जाने लगी और देखते ही देखते #TwitterDown ट्रेंड करने लगा।

फरवरी और मार्च महीने में भी यूजर्स हुए थे परेशान

यूजर्स ने यह शिकायत दर्ज कराई कि ट्विटर उनके ट्वीट को रीफ्रेश नहीं कर रहा है। एलन मस्क द्वारा ट्विटर के अधिग्रहण के बाद यह तीसरा मौका है जब ट्विटर डाउन हुआ है। इससे पहले फरवरी और मार्च महीने में भी यूजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ा था।

सवा आठ बजे 4 हजार यूजर्स ने की शिकायत

वहीं ऑनलाइन सेवाओं में रुकावट या बाधाओं पर नजर रखनेवाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के मुताबिक सवा आठ बजे आसपास करीब 4 हजार यूजर्स ने ट्विटर में आ रही समस्याओं की शिकायत की। इसके बाद से ही  #TwitterDown ट्रेंड करने लगा। हालांकि ट्विटर की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई बयान नहीं जारी किया गया है।