A
Hindi News टेक न्यूज़ Vivo Y100 5G हुआ लॉन्च, 50MP कैमरे से आएगी दमदार फोटो, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo Y100 5G हुआ लॉन्च, 50MP कैमरे से आएगी दमदार फोटो, जानें कीमत और फीचर्स

पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने बाजार में अपना एक नया स्मार्टफोन Vivo Y100 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे बेहद रीजनेबल प्राइस पर मार्केट में उतारा है। अगर आप मिडरेंज सेगमेंट में एक दमदार फोन की तलाश में हैं तो आपको इस फोन को एक बार जरूर चेक करना चाहिए।

Smartphones, Launch, Vivo Smartphones, Smartphones Offer, Tech news, Technology News, Offers- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो वीवो ने बाजार में दमदार फीचर्स के साथ उतारा एक नया 5G स्मार्टफोन।

स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y100 5G को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने मिडरेंज सेगमेंट में लॉन्च किया है। अगर आप 20 हजार रुपये के आप पास एक नया, फीचर रिच स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Vivo Y100 5G एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा मिलने वाला है। 

आपको बता दें कि Vivo Y100 5G कंपनी के Y100 सीरीज का हिस्सा है। वीवो ने फिलहाल इसे अभी इडोनेशिया के मार्केट में पेश किया है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में इसकी कब एंट्री होगी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि भारत में वीवो की फैन फॉलोइंग को देखते हुए कहा जा सकता है कि जल्द ही यह फोन यहां दस्तक दे सकता है। 

Vivo Y100 5G के वेरिएंट और कीमत

वीवो ने Vivo Y100 5G को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जबकि दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। 128GB वाले वेरिएंट को कंपनी करीब 20,500 रुपये और 256GB वाले वेरिएंट को करीब 22,000 रुपये में लॉन्च किया है। वीवो ने इसे Purple Orchid और Black Onyx  कलर ऑप्शन के साथ उतारा है। 

 Vivo Y100 5G के स्पेसिफिकेशंस

  1.  Vivo Y100 5G में 6.6 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। 
  2. डिस्प्ले पैनल AMOLED है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। 
  3. Vivo Y100 5G में यूजर्स को Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा।
  4. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS पर रन करता है।
  5. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा यूनिट मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है।
  6. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
  7. Vivo Y100 5G को पॉवर देने के लिए 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलती है।

यह भी पढ़ें-  iPhone में बार-बार स्टोरेज फुल होने का आ रहा है नोटिफिकेशन, इन तरीकों से बढ़ेगी फोन में स्पेस