A
Hindi News टेक न्यूज़ WhatsApp में मिलेगी डबल सिक्योरिटी, कंपनी ला रही है ईमेल लिंक फीचर

WhatsApp में मिलेगी डबल सिक्योरिटी, कंपनी ला रही है ईमेल लिंक फीचर

साइबर क्राइम और वॉट्सऐप स्कैम के बढ़ते मामलों को देखते हुए कंपनी अब यूजर्स के लिए ईमेल ऐड्रेस लिंक का फीचर ला रही है। इससे आपके वॉट्सऐप अकाउंट की सिक्योरिटी पहले से कई गुना टाइट हो जाएगी और हैकर्स के लिए आपका अकाउंट हैक कपना भी बेहद मुश्किल हो जाएगा।

WhatsApp, WhatsApp Features, WhatsApp Updates, WhatsApp Upcoming Features, WhatsApp News- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी जल्द ही इस लिंक का अपडेट सभी यूजर्स को देगी।

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्लीकेशन वॉट्सएप के पास करीब 2 बिलियन से अधिक यूजर्स हैं। इसलिए कंपनी अपने ग्राहकों के मैसेजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कंपनी नए नए फीचर्स लाती रहती है। वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म को सुरक्षित रखने और यूजर्स की प्राइवेसी को बनाए रखने के सिए अब एक नए फीचर पर काम कर रहा है। यह नया फीचर सिक्योरिटी से जुड़ा हुआ है। कंपनी जल्द ही यूजर्स को ईमेल एड्रेस लिंक का फीचर देने वाली है।

लगातार बढ़ते साइबर क्राइम और वॉट्सऐप स्कैम के मामलों को देखते हुए कंपनी अब यूजर्स के लिए ईमेल ऐड्रेस लिंक का फीचर ला रही है। इससे आपके वॉट्सऐप अकाउंट की सिक्योरिटी पहले से कई गुना टाइट हो जाएगी और हैकर्स के लिए आपका अकाउंट हैक कपना भी बेहद मुश्किल हो जाएगा। 

वॉट्सऐप ने जारी किया बीटा अपडेट

वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स और अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबेटाइंफो ने इस अपकमिंग फीचर की जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ने Android 2.23.16.15 बीटा अपडेट रिलीज किया है जिससे आप ऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को जल्द ही अपने अकाउंट को ईमेल से लिंक करने की सुविधा मिल जाएगा। वॉट्सऐप का यह नया सिक्योरिटी फीचर पूरी तरह से ऑप्शनल होगा। 

फिलहाल अभी यह फीचर टेस्टिंग मोड में है और कुछ बीटा यूजर्स को ही इसे रिलीज किया गया है। अगर इसकी टेस्टिंग पूरी तरह से ठीक रही तो जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा। ध्यान रहे कि इससे पहले वॉट्सऐप ने अप्रैल महीने में अकाउंट प्रोटेक्ट, डिवाइस वेरिफिकेशन जैसे सिक्योरिटी फीचर्ज को रिलीज किया था। 

यह भी पढ़ें- Flipkart Big Saving Days Sale: 6 हजार रुपये सस्ता हुआ लेटेस्ट लॉन्च Redmi 12 स्मार्टफोन