A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स मोबाइल बैटरी की बढ़ानी है लाइफ, तो अपनाएं ये टिप्स

मोबाइल बैटरी की बढ़ानी है लाइफ, तो अपनाएं ये टिप्स

अगर आप चाहते है कि आपके फोन की बैटरी ज्यादा चले तो हम आपको अपनी खबर में ऐसे टिप्स के बारें में बता रहे हैं। जिससे आसानी से अपने फोन की बैटरी की लाइफ दो गुना बड़ा सकते है। जानिए इन टिप्स के बारें में।

smart phone

फुल चार्ज हो ये जरुरी नहीं
हम इसी कोशिश में हमेशा रहते हैं कि हमारे फोन की बैटरी फुल चार्ज हो। लेकिन आ जानते है कि लगातार लगा रहने से बैटरी लीथियम ऑयन से बनी होती हैं। जिसके कारण लगातार चार्ज करने से ये जल्द खराब हो सकती हैं।

एक बार में नहीं कम से कम दो बार में करें चार्ज
अगर आप दिन में एक बार मोबाइल चार्ज करते है, तो इसे दो बार में चार्ज करना शुरु कर दें। बैटरी खत्म होने से पहले इसे चार्ज कर लें। इससे आपके सेल की बैटरी ज्यादा चलेगी।

फोन के पीछे न वगाएं कवर
आज के समय में फोन के पीछे डिजाइनर कवर का फैशन चल रहा हैं, लेकिन आप जानते है ये हमारे सेल की बैटरी खराब कर देते है। क्योंकि बैटरी की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती हैं। जिससे वह जल्द खराब हो जाती है। इसलिए चार्ज करते समय फोन का कवर हटा दें।