A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स Tips: इन 5 स्टेप्स में मिलेगी अनचाहे नंबर से आने वाली फोन कॉल्स से मुक्ति

Tips: इन 5 स्टेप्स में मिलेगी अनचाहे नंबर से आने वाली फोन कॉल्स से मुक्ति

भारत में जितनी तेज़ी से मोबाइल फोन्स की बिक्री बढ़ रही है, उतनी ही तेज़ी से बढ़ रही है अनचाही कॉल्स की संख्या। खासतौर से मार्केटिंग कंपनियां या इंश्योरेंस बेचने वाले एजेंट्स आपको अपना प्रॉडक्ट

4. अब एड टू ब्लॉक (Add to block) लिखा आएगा, उस पर क्लिक करें।

Android phone: Block icon

5. इसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर ब्लॉक दिस नंबर (Block this number) लिखा आएगा। इसमें आपके सामने कैंसल (Cancel) या ओके (OK) ऑप्शन लिखा आएगा। ओके क्लिक करने पर वह नंबर ब्लॉक हो जाएगा औऱ फिर उस नंबर से आपको दोबारा कॉल नहीं आएगा।

ये भी पढ़ें:

WhatsApp के नए फीचर्स अब अपने दोस्तों से पहले जानें

WhatsApp पर अब आप यूज़ कर सकेंगे ये नए दिलचस्प फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट का जादू: लिखने के लिए अब पेन और पेपर की ज़रूरत नहीं