A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स अगर आपका फोन भी हो जाता है ओवरहीट, तो आज़माएं ये 5 टिप्स

अगर आपका फोन भी हो जाता है ओवरहीट, तो आज़माएं ये 5 टिप्स

क्या आपका स्मार्टफोन कुछ ज़्यादा देर तक यूज़ करने पर गर्म हो जाता है या फिर आपको लगता है कि चार्ज करते वकत आपका फोन हीट होने लगता है? क्या यह कोई खतरे की घंटी

burnt phone

टिप नंबर 4 – स्मार्टफोन में स्क्रीन की ब्राइटनेस को कंट्रोल करने का ऑप्शन दिया होता है। अपने फोन की स्क्रीन को जितना पॉसिबल हो, उतना कम ब्राइट रखें, उससे बैटरी गर्म भी नहीं होगी और ज़्यादा देर तक चलेगी। स्क्रीन को ज्यादा ब्राइट रखने से बैटरी पर प्रेशर पड़ता है और वह जल्दी ड्रैन हो जाती है।

टिप नंबर 5 – अगर आपका फोन ओवर-हीट हो रहा है, तो सबसे पहले उसका बैककेस उतार दें। इससे होगा यह कि बैटरी और प्रोसेसिंग यूनिट, जो बहुत ज़्यादा गर्म होंगे, खुली हवा में धीरे-धीरे कुछ ठंडे हो जाएंगे। सिर्फ बैक पैनल को हटाने से आपका फोन भी काम करना बंद नहीं करेगा। इसके अलावा जब आपको फोन का इस्तेमाल न करना हो, उसे स्विच-ऑफ कर दें।

ये भी पढ़ें:

Photos: रेडमी नोट 3 इतना सुंदर कि दिल चुरा ले और इतना पॉवरफुल कि हर ऐप चुटकियों में खुले

WhatsApp के नए फीचर्स अब अपने दोस्तों से पहले जानें

WhatsApp पर अब आप यूज़ कर सकेंगे ये नए दिलचस्प फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट का जादू: लिखने के लिए अब पेन और पेपर की ज़रूरत नही

Tips: इन 5 स्टेप्स में मिलेगी अनचाहे नंबर से आने वाली फोन कॉल्स से मुक्ति