A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स Computer Shortcuts: अब बिना माउस कीजिए ये तमाम काम

Computer Shortcuts: अब बिना माउस कीजिए ये तमाम काम

हमें कम्प्यूटर पर इंटरनेट ब्राउजिंग से जुड़े कुछ शार्टकट के बारे में पता होना चाहिए जो हमारा काम आसान कर दें। आज हम आपको अपनी खबर में कुछ ऐसे ही Shortcuts बताएंगे।

computer shortcut 2

एक विंडो से दूसरी विंडो में जाने के लिए भी माउस जरूरी नहीं:

अगर आपने एक विंडो पर काफी सारे टैब ओपन कर रखे हैं और आप दूसरी विंडो में जाना चाहते हैं तो आप दूसरी विंडो में जाने के लिए Alt+Tab बटन को प्रेस कर सकते हैं।

पेज बैक के लिए यह है Shortcuts:  

अगर आप किसी ओपन टैब में पिछले पेज पर जाना चाहते हैं तो इसकेटच़ॉतक लिए भी माउस उठाने की जरुरत नहीं आप Alt+ Left Arrow या फिर Backspace के जरिए भी ऐसा कर सकते हैं।

यूं करें पेज का कैशे क्लियर:

अगर आप अपने पेज का कैशे क्लियर करना चाहते हैं तो आपको बस Ctrl+F5 के जरिए भी ऐसा कर सकते हैं।

अगर कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुले टैब या पूरा पेज उल्टा हो जाए तो:

ऐसी सूरत में आप Alt प्रेस करके Arrow बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें थोड़ा समय लगेगा लेकिन आपका पेज सीधा हो जाएगा।

एक साथ सारे टैब बंद करें:

अगर आप एक साथ ब्राउजर पर खुले सारे टैब बंद करना चाहते हैं तो आपको Ctrl+F4 बटन को दबाना होगा।

किसी विंडो से बाहर आना हो तो:

अगर आपने किसी विंडो को फुल साइज में ओपन कर दिया और आप कुछ देर बाद बाहर आना चाहते हैं तो आपको इसके लिए Esc बटन को प्रेस करना होगा।

अगली स्लाइड में देखिए अन्य shortcuts