A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स बार-बार पासवर्ड भूल जाते हैं, आज़माएं ये टिप्स

बार-बार पासवर्ड भूल जाते हैं, आज़माएं ये टिप्स

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से यदि कभी आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप फोन का जरूरी डाटा कंप्यूटर में डाल सकते हैं।

password- India TV Hindi password

नई दिल्ली: अक्सर ऐसा होता है कि हम फोन में पासवर्ड डालते हैं और भूल जाते हैं इसे खोलने के लिए हमें सर्विस सेंटर में जाना पड़ता है। लेकिन सर्विस सेंटर में फोन देने के बाद इस बात की कोई गारंटी नहीं होती कि आपका डेटा फोन में सुरक्षित रहेगा या नहीं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से यदि कभी आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप फोन का जरूरी डाटा कंप्यूटर में डाल सकते हैं। अपने फोन को कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करें। इसके बाद अपने डाटा का बैकअप ले लें। अब अपने SD कार्ड को फोन से  निकाल लें।

इस तरह फोन का पासवर्ड रिसेट करें
1. फोन में कम से कम 5 बार गलत पासवर्ड डालें।
2. इसके बाद जैसे ही उसमें फॉर्गोट पासवर्ड का ऑप्शन आए उसे क्लिक करें।
3. इनका पिन आपके जीमेल अकाउंट में भेजा जाएगा।
4. ईमेल से पिन नंबर लें उसे फोन में लिखें और एंटर करें। आपका फोन अनलॉक हो जाएगा।