A
Hindi News उत्तर प्रदेश 2 पासपोर्ट रखने वाले अब्दुल्ला आजम को 7 साल की सजा, पहले से रामपुर जेल में बंद, VC के जरिए हुई पेशी

2 पासपोर्ट रखने वाले अब्दुल्ला आजम को 7 साल की सजा, पहले से रामपुर जेल में बंद, VC के जरिए हुई पेशी

आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम रामपुर जेल में बंद हैं। यहीं से अब्दुल्ला की पेशी हुई और उसे सात साल की सजा सुनाई गई है। अब्दुल्ला दो पैन कार्ड रखने के मामले में सजा काट रहा है।

Azam khan and abdulla Azam- India TV Hindi Image Source : PTI आजम खान और अब्दुल्ला आजम

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को दो पासपोर्ट रखने के मामले में सात साल की सजा हुई है। अब्दुल्ला आजम दो पैन कार्ड रखने के मामले में पहले सजा काट रहा है। ऐसे में इस सुनवाई के दौरान उसकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराई गई। इस मामले में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि अब्दुल्ला ने अलग-अलग जन्मतिथि का उपयोग कर दो पासपोर्ट बनवाए, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। 

प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया गया था कि झूठे और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी कराया गया और इन दस्तावेजों का उपयोग भी किया गया, जो पासपोर्ट अधिनियम के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। सुनवाई के दौरान आजम का दोष साबित हुआ और उसे सजा सुनाई गई।

रामपुर जेल में ही रहेंगे आजम खान और अब्दुल्ला

19 नवंबर को रामपुर की विशेष सांसद /विधायक अदालत ने आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर जेल में ही रखने का आदेश दिया था। अदालत ने कहा कि बिना पूर्व अनुमति के उन्हें किसी अन्य जेल में स्थानांतरित न किया जाए। अदालत ने यह भी निर्देशित किया कि आजम खान को 'सुपीरियर क्लास जेल' उपलब्ध कराई जाए और उनके स्वास्थ्य को देखते हुए समुचित मेडिकल सुविधा भी मुहैया कराई जाए। आजम ने रामपुर जिला जेल में ही रखे जाने की मांग करते हुए एक आवेदन दाखिल किया था। उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य और अपने खिलाफ 100 से ज्यादा मामलों का हवाला दिया था। साथ ही अपने बेटे के खिलाफ लगभग 45 मामलों का भी हवाला दिया था, जिनमें से ज़्यादातर की सुनवाई रामपुर में हो रही है। आजम खान ने यह भी अनुरोध किया था कि उनके बेटे को भी रामपुर जेल में उनके साथ रखा जाए क्योंकि उनकी सेहत को देखते हुए उन्हें बेटे के सहारे की जरूरत है।

(रामपुर से सैयद आमिर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

22 साल पहले मर चुके व्यक्ति को जिंदा दिखाया, झूठी रजिस्ट्री करा हड़प ली जमीन, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज

नोएडा में अब तक का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड, निवेश के नाम पर 12 करोड़ ठगे, 17 करोड़ और मांगे तो खुली आंखें