Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा में अब तक का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड, निवेश के नाम पर 12 करोड़ ठगे, 17 करोड़ और मांगे तो खुली आंखें

नोएडा में अब तक का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड, निवेश के नाम पर 12 करोड़ ठगे, 17 करोड़ और मांगे तो खुली आंखें

पीड़ित ने 50 हजार रुपये से निवेश शुरू किया था। धीरे-धीरे करके उसने निवेश बनाया और नौ लाख रुपये वापस भी लिए। ऐसे में उसका भरोसा बढ़ गया। इसके बाद उसने करोड़ों रुपये गंवा दिए।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 05, 2025 11:15 am IST, Updated : Dec 05, 2025 11:15 am IST
Cyber Fraud- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में 12 करोड़ की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर-47 निवासी इन्द्रपाल चौहान को साइबर ठगों ने निशाना बनाया। ठगों ने जब 17 करोड़ रुपयों की मांग की, तब जाकर पीड़ित को छगे जाने का एहसास हुआ और उसने पुलिस के पास जाकर मामला दर्ज कराया।

कैसे हुई ठगी?

सबसे पहले व्हाट्सऐप पर इन्द्रपाल के पास क्यारा शर्मा नाम की प्रोफाइल से मैसेज आया। महिला ने बातचीत शुरू की फिर निवेश के लिए उकसाया। निवेश कराने के नाम पर पीड़ित को दो व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। सुंदरन एएसमी स्टे पॉजिटिव और 111 सुंदर एएमसी इनफिनाइट पॉसिबिलिटी ग्रुप के जरिए पीड़ित के साथ ठगी की गई। ग्रुप में नकली प्रॉफिट स्क्रीनशॉट दिखाकर भरोसा दिलाया गया कि यह प्रमाणित शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है।

50 हजार से शुरू किया निवेश

पीड़ित ने शुरू में 50 हजार रुपये निवेश किया। बाद में 17 दिन में 9 ट्रांजैक्शन में कुल 11,99,50,000 रुपये ट्रांसफर किये। साइबर ठगों द्वारा पैसे कई खातों में ट्रांसफर करवाया गया। शुरू में प्रॉफिट से 9 लाख रुपये आसानी से निकल भी गए। इस घटना से पीड़ित का भरोसा और बढ़ गया। इसके बाद ठगों ने एग्जैटो टेक्नोलॉजी लिमिटेड के आईपीओ में निवेश के नाम पर और 17 करोड़ रुपये की मांग की। पीड़ित को तब शक हुआ और समझ आया कि उसके साथ बड़ा साइबर फ्रॉड हुआ है। इसके बाद पीड़ित ने थाना साइबर क्राइम सेक्टर-36 में एफआईआर दर्ज करवाई गई।

जांच में जुटी पुलिस

लगभग 12 करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मामले मे साइबर थाना पुलिस जांच में जुटी है। अकाउंट्स के डिटेल के साथ अमाउंट फ्रिज करवाने में जुटी साइबर पुलिस की अन्य टीमें भी मदद कर रही हैं।

(नोएडा से राहुल ठाकुर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

संगीत सोम ने महमूद मदनी को बताया 'बीमार कौम के बीमार मौलाना', कहा- 'लाठी लेकर लाहौर तक दौड़ा कर आएंगे'

सहारनपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का बदला टाइम टेबल, रेलवे ने जारी किया नया शेड्यूल

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement