रामपुर: जिले में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक दबंग युवक ने तेज रफ्तार जिप्सी से ई-रिक्शा चालक को टक्कर मारी। इसके बाद उसे गाड़ी के बोनट पर करीब 15 मिनट तक घुमाया। आरोपी ने शख्स को बोनट पर बैठाकर लगभग 200 मीटर तक जिप्सी दौड़ाई, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों के पीछा करने और चिल्लाने के बाद आरोपी ने गाड़ी रोकी, तब जाकर घायल चालक की जान बच सकी। इस सनसनीखेज घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जिप्सी से ई-रिक्शा में मारी टक्कर
घटना हाईवे स्थित पटेल चौक के पास सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार जिप्सी सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गई, जिससे ई-रिक्शा पलट गया और उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी नाक से खून निकलने लगा और वह सड़क पर गिर पड़ा। हादसे के बाद जिप्सी चालक मौके से भागने लगा।
रोकने की कोशिश की तो भी नहीं रुका
घायल चालक ने साहस दिखाते हुए जिप्सी के सामने खड़े होकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक ने गाड़ी रोकने के बजाय और रफ्तार बढ़ा दी। इससे ई-रिक्शा चालक उछलकर जिप्सी के बोनट पर जा गिरा और वहीं लटक गया। इसके बाद आरोपी युवक ने रामपुर रोड पर तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ानी शुरू कर दी।
15 मिनट तक बोनट पर घुमाया
यह दृश्य देखकर आस-पास मौजूद लोग दहशत में आ गए और शोर मचाते हुए जिप्सी का पीछा करने लगे। लोगों के बचाने के प्रयास के बीच आरोपी युवक कभी गाड़ी को गोल-गोल घुमाता रहा, तो कभी स्पीड बढ़ाता रहा, जिससे ई-रिक्शा चालक की जान खतरे में बनी रही। करीब 15 मिनट तक चले इस खौफनाक घटनाक्रम के बाद लोगों के लगातार चिल्लाने और आगे रास्ता रोकने की कोशिश पर आरोपी ने आखिरकार जिप्सी रोक दी। तब जाकर घायल चालक नीचे गिरा और उसकी जान बच सकी।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जिप्सी चालक को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस ने घायल ई-रिक्शा चालक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। (इनपुट- आमिर)
यह भी पढ़ें-
Weather Forecast Today: फिर लौट रही बारिश, दिल्ली-MP समेत इन इलाकों में दिखाएगी असर; जानें अपने इलाके का मौसम
क्या साध्वी प्रेम बाइसा को कोई ब्लैकमेल कर रहा था? मौत पर उठ रहे तमाम सवाल, पुलिस की जांच जारी