यूपी के बागपत जिले में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। NH-334B पर स्थित बालैनी टोल प्लाजा पर कुछ रईसजादों ने जन्मदिन के जश्न के नाम पर ऐसा हुड़दंग मचाया कि पूरा हाईवे कुछ देर के लिए पार्टी जोन में तब्दील हो गया। इस घटना का करीब 55 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर अब पुलिस जांच में जुट गई है।
बीच हाईवे पर की आतिशबाजी
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि देर रात दर्जनभर युवक थार समेत कई लग्जरी गाड़ियों को हाईवे के बीचोंबीच खड़ा कर देते हैं। इसके बाद तेज आवाज में लाउड गाने बजाए जाते हैं और युवक सड़क के बीच डांस करते नजर आते हैं। इतना ही नहीं, युवकों द्वारा बीच सड़क केक काटा जाता है, आतिशबाजी भी की जाती है जिससे हाईवे पर चल रहे अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया।
कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती
बताया जा रहा है कि ये युवक टोल प्लाजा पर ही जन्मदिन का जश्न मना रहे थे। नियम-कानून की परवाह किए बिना उन्होंने न केवल यातायात बाधित किया, बल्कि सार्वजनिक स्थान पर शोर-शराबा और खतरनाक तरीके से जश्न मनाकर कानून की धज्जियां उड़ाईं। वीडियो में कुछ युवक हुड़दंग मचाते, एक-दूसरे को उकसाते और बेखौफ अंदाज में सड़क पर कब्जा जमाए दिखाई दे रहे हैं। इस घटना के चलते कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं किसी बड़े हादसे की आशंका भी बनी रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस तरह की हरकतों पर सख्ती न की गई तो भविष्य में और भी गंभीर घटनाएं हो सकती हैं।
देखें वीडियो-
वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में पुलिस
यह पूरा मामला बागपत के बालैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेरठ-बागपत हाईवे पर बने बालैनी टोल प्लाजा का बताया जा रहा है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बागपत पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ यातायात नियमों के उल्लंघन, सार्वजनिक शांति भंग करने और अन्य संबंधित धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का दावा है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
(रिपोर्ट- पारस जैन)
यह भी पढ़ें-
रईसजादे का तांडव: रोडवेज बस के आगे फॉर्च्यूनर ले जाकर लहराई पिस्तौल, सवारियों पर चढ़ाने लगा कार; VIDEO वायरल