A
Hindi News उत्तर प्रदेश ईद-उल-अजहा के लिए एडवाइजरी, कुर्बानी की तस्वीरें ना करें शेयर, इन बातों का ध्यान रखने की अपील

ईद-उल-अजहा के लिए एडवाइजरी, कुर्बानी की तस्वीरें ना करें शेयर, इन बातों का ध्यान रखने की अपील

देश भर में ईद-उल-अजहा का त्योहार 29 जून को मनाया जाएगा। इसे लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें मुसलमानों से कुर्बानी की तस्वीरें शेयर नहीं करने सहित अन्य बातों को ध्यान रखने की सलाह दी गई है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें मुसलमानों से ईद-उल-अजहा यानी बकरा ईद के दौरान जानवरों की कुर्बानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करने को कहा गया है। देश भर में 29 जून को ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जाएगा। इस्लामिक सेंटर के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने एडवाइजरी में कहा कि मुस्लिम समुदाय को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे सिर्फ उन्हीं जानवरों की कुर्बानी दे, जिन पर कानूनी बैन नहीं है।

"कुर्बानी करते वक्त कानूनी प्रावधानों का रखें ध्यान"

लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना फिरंगी महली ने कहा कि कुर्बानी करते वक्त कानूनी प्रावधानों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। स्वच्छता सुनिश्चित की जानी चाहिए और कुर्बानी की तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुर्बानी किसी भी खुली जगह या सड़क के किनारे या सार्वजनिक स्थानों पर नहीं की जानी चाहिए। 

अपशिष्ट को लेकर एडवाइजरी में क्या कहा गया है?

एडवाइजरी में कहा गया है कि कुर्बानी के बाद जानवर के अपशिष्ट को सड़कों या सार्वजनिक स्थानों पर नहीं फेंका जाना चाहिए, बल्कि नगर निगम के कूड़ेदान के अंदर रखा जाना चाहिए। मौलाना फिरंगी महली ने कहा है कि हमें कुर्बानी करते समय दूसरों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।  

"कुर्बानी के जानवरों का खून नालियों में ना बहाया जाए"

एडवाइजरी में कहा गया है कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कुर्बानी के जानवरों का खून नालियों में नहीं बहाया जाए। साथ ही कहा गया है कि जानवरों के मांस को बांटने का काम ठीक से पैक कर किया जाना चाहिए और कुर्बानी के गोश्त का एक तिहाई हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों में बांटा जाना चाहिए।