'विधायक' लिखी फॉर्च्यूनर ने 3 बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत; कौन चला रहा था कार?
यूपी के ललितपुर में विधायक लिखी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने बाइक सवार 3 युवकों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

यूपी के ललितपुर में विधायक लिखी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने बाइक सवार 3 युवकों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायल नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। घटना थाना जाखलौन क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा की है। सोमवार देर रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार फॉरच्यूनर कार ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुंदरकांड कार्यक्रम से लौट रहे थे तीनों युवक
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरखेड़ा निवासी सुबेंद्र (18) पुत्र राजू यादव, शंकर सिंह (45) पुत्र इमरत सिंह यादव एवं अनुज (20) पुत्र रतीभान यादव सुंदरकांड कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान जाखलौन से ललितपुर की ओर जा रही विधायक लिखी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए तीनों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उपचार के लिए ले जाते समय सुबेंद्र की रास्ते में मौत हो गई, जबकि शंकर सिंह और अनुज की हालत नाजुक बनी हुई है।
राज्यमंत्री का बेटा चला रहा था कार!
ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे में शामिल फॉर्च्यूनर कार पर विधायक लिखा हुआ था और वह राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी की बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार कार को राज्यमंत्री का बेटा चला रहा था। कार में कुल 5 लोग सवार थे। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने कार सवार लोगों को रोकने का प्रयास किया तो उनमें से एक व्यक्ति ने गोली मारने की धमकी दी, जिसके बाद सभी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
मंगलवार सुबह घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जब फॉर्च्यूनर कार को थाने ले जाने का प्रयास करने लगी तो ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कार ले जाने से रोक दिया। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने के प्रयास किए गए तथा मामले जांच जारी है।
पुलिस ने क्या बताया?
अपर पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि फॉर्च्यूनर कार माननीय मंत्री की पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड है। इसकी जांच की जा रही है कि घटना के समय गाड़ी कौन चला रहा था।
(रिपोर्ट- आकाश राठौर)
यह भी पढ़ें-
देसी बम बनाते वक्त हुआ विस्फोट, 4 घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, बड़ी प्लानिंग का शक
नशे में धुत पूर्व भारतीय क्रिकेटर गिरफ्तार, वडोदरा में ड्रिक एंड ड्राइव से मचा हड़कंप